Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Aug-2020

1. लोक सेवा से गरीबी रेखा कार्ड बनवाने अथवा आवेदन करने वाले जरूरतमंदों को एसडीएम दफ्तर से लेकर बाबू राजस्व निरीक्षक और पटवारी ने मजाक बना रखा है गरीबी रेखा कार्ड बनवाने भटक रहे आवेदकों का कहना है कि बिना चढ़ोत्तरी के यहाँ कोई काम या नहीं होता और उन्हें परेशान किया जाता है 2. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा शहर के जिन 11 निजी अस्पतालों को कोरोनावायरस जो कि उपचार नदकी अनुमति दी गई थी उनमें से अब तक सिर्फ 7 अस्पतालों द्वारा ही कोरोनावायरस की भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपचार की अनुमति दी गई है वहा कोरोनावायरस मरीज खुद के खर्च पर उपचार के लिए भर्ती हो सकते हैं इन सभी अस्पतालों द्वारा मरीजों के उपचार के लिए 247 आरक्षित किए गए हैं इनमें से अभी 126 मरीज को ना को उपचार करवाने अस्पतालों में भर्ती हैं अनुमति मिलने के बाद भी जिन चार निजी हॉस्पिटलों में कोरोना मरीजों का उपचार अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है उनमें बाम्बे हॉस्पिटल, महाकोशल हॉस्पिटल, आशीष हॉस्पिटल और मार्बल सिटी हॉस्पिटल शामिल हैं। 3. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी कलेक्टर कार्यालय में कलेक्ट्रेट कार्यालय रूम नंबर 13 में इन दिनों सोशल डिस्पेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है यहां पहुंचने वाले आवेदक खसरे की नकल बिना लाइन में लगी हुई झुंड लगाकर खड़े रहे ऐसे में यहां संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है खास बात तो यह है कि कोरना काल में भी अधिकारी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही हैं जिसके चलते आवेदक बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खड़े रहते हैं शुक्रवार को कलेक्टर के रूम नंबर 13 में ऐसा ही नजारा देखने मिला आवेदन नकल की कॉपी जी के लिए बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आवेदक नजर आए खास बात तो यह थी कि उन्हें किसी प्रकार की कोई संक्रमण का भय नहीं था ऐसे में इस कठिन समय में भी लापरवाही की वजह से कोरना संक्रमण और तेजी से फैल सकता है 4 हरतालिका तीज के पावन अवसर पर ब्रह्म मुहूर्त में ही महिलाएं मौन रहकर स्नान ध्यान कर व्रत धारण करती हैं इस व्रत में महिलाएं 24 घंटे निर्जल व्रत रखते हुए गौरी शंकर की प्रतिमा बनाकर विधिवत पूजा करती हैं रात्रि जागरण के दौरान भजन पूजन और घरों में नृत्य आदि का आयोजन भी रखा जाता है संक्रमण के कारण इस साल बीते वर्षो की अपेक्षा अधिक संख्या में एकजुटता के साथ रात्रि जागरण नहीं होगा इस मौके पर बाजारों में अच्छी खासी भीड़ देखी गई वही गुनाह करके भले ही महिलाएं जेल में सजा काट रहे हो लेकिन जेल में भी महिलाएं बंदी अपने पति की लंबी उम्र बस सुख समृद्धि की कामना के लिए व्रत कर रही हैं महिलाओं के लिए अलग से एक वोट भी खाली कराया गया है वहां शिव पार्वती का चालीसा पाठ के साथ बेल पत्र पुष्प जैन आदि की व्यवस्थाएं की गई है जेल के अंदर पूजन के दौरान कोर्ट की निर्धारित गाइडलाइन का पालन भी महिलाओं बंदियों को करना होगा 5. कोरोना से बचने घर में ही छोटे स्वरूप में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने स्वामी गिरीशानन्द जी महाराज ने की नागरिकों से अपील की वही साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी ने गणेश उत्सव पर घर में ही मिट्टी की बनी छोटी-छोटी प्रतिमायें रखने का आग्रह लोगों से किया है । ज्ञानेश्वरी दीदी ने नागरिकों से अपनी, अपने परिवार और सभी के स्वास्थ की सुरक्षा के लिये कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हुये गणेश प्रतिमा का विसर्जन भी घर में ही करने का अनुरोध किया है। 6. आबकारी विभाग ने गुरुवार को भेड़ाघाट रोड तेवर में एक बड़ी कार्यवाही कर करीब 72 लीटर देशी शराब बरामद की है । आबकारी कंट्रोल प्रभारी जी एल मरावी ने बताया कि लोड ऑटो में शराब नूडल्स के बॉक्स में छुपा कर ले जा रहा था मुखबिर की सूचना पर जब ऑटो की तलाशी ली गई तो उसमें अंग्रेजी शराब की 84 बोतलें और 50 पाव विदेशी शराब की छुपी मिली जबकि देशी शराब की कुल मात्रा 72 लीटर है वाहन चालक विजय नगर निवासी रामनाथ गॉड को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है। बाइट जी एल मरावी आबकारी प्रभारी 7. आज देश में जिस तरह कोरोना लगातार बढ़ रहा है हमें उसके बचाव के लिए स्वयं सावधानी बरतनी चाहिए और ऐसे में हमें अन्य लोगों की मदद भी करनी चाहिए वही मदद के लिए सामने आए सैनिक मनमोहन ने आज रेडक्रॉस के वॉलंटियर एवं सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन सुनील गर्ग के साथ मेडिकल कॉलेज जाकर प्लाज्मा डोनेशन किया। उन्होंने प्लाज्मा डोनेट करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि उनका प्लाज्मा अन्य लोगों के काम आए और वह लोग भी कोरोना से लड़कर जंग जीत पाए । 8. मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक संघ द्वारा आज जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा को ज्ञापन सौंपा गया शिक्षकों का कहना है कि पिछले 3 माह से उन्हें वेतन प्राप्त नहीं हुआ फरवरी से अब तक वेतन ना मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही बिगड़ गई है वह भुखमरी की कगार पर आ गए है कोरोना महामारी के चलते वेतन ना मिलने के कारण उनका परिवार चलाना मुश्किल हो गया है ऐसे में वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द उन्हें 3 महीने का वेतन प्राप्त हो अगर उन्हें 3 माह का वेतन प्राप्त नहीं हुआ तो वह जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे इसके जिम्मेदार स्वय जिला शिक्षा अधिकारी ही होंगे बाइट 1 हेमंत तिवारी जिला शिक्षा अधिकारी अतिथि शिक्षक संघ बाइट 2 एस के नेमा जिला शिक्षा अधिकारी 9 शहर में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को लेकर अब स्वास्थ्य में कम सैंपलिंग के नए टारगेट दिए गए हैं। आज सैंपलों की संख्या 15 से बढ़ाकर 2000 करने के आदेश को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी फील्ड में तैनाती में काफी टेंशन में दिखाई दिए। अधिकारियों का कहना है की बमुश्किल शहर में हम रोज बारह से पंद्रह सौ तक सैंपल आ रहे है। आज से पर्व की शुरुआत हुई है साथ ही बारिश के बीच सैंपल के टारगेट को पूरा करना काफी मुश्किल हो गया है