Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Aug-2020

ग्वालियर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मालवा अंचल के दौरे के बाद जल्द ही ग्वालियर चंबल संभाग का दौरा करने वाले हैं। सांसद सिंधिया 22 से 24 अगस्त तक ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर रहेंगे। यहां वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ चुनावी कैंपेन की शुरुआत करेंगे। हालांकि अभी उप चुनाव की घोषणा नहीं हो सकी है । इससे पहले सिंधिया का दौरा टलता रहा है लेकिन उन्होंने भोपाल दौरा किया था हाल ही में उन्होंने मालवा अंचल का दौरा किया।इस बार उनका दौरा लगभग फाइनल माना जा रहा है। सिंधिया के दौरे को लेकर ग्वालियर चंबल संभाग में उनके समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर का कहना है कि सिंधिया के दौरे के समय अंचल के ऐसे कांग्रेसी जो अपने आप अपमानित महसूस कर रहे हैं वह हजारों की संख्या में भाजपा की सदस्यता लेंगे। इस मौके पर कई मंत्रियों के भी सिंधिया के दौरे में शामिल होने की संभावना है।ग्वालियर शहर में महल के सामने और कार्यक्रम स्थल के पास लगे टाइगर अभी जिंदा है के पोस्टर सिंधिया समर्थकों ने लगाए ।बताया की गवालियर में होने वाली कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आएंगे ।