Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Aug-2020

1 आईसीएमआर लैब जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार चार और मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें एक मरीज लांजी तहसील के ग्राम ओटेकसा का एक 21वर्षीय युवक है, जो पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए मरीज के संपर्क में आया था। दूसरा मरीज तहसील मुख्यालय खैरलांजी का 27 वर्षीय युवक है, जो अहमदनगर महाराष्ट्र से 16 अगस्त को आया है। तीसरा मरीज लालबर्रा तहसील के ग्राम नगपुरा की 36 वर्षीय महिला है जो 12 अगस्त को नागपुर से आई है। चौथा मरीज लालबर्रा तहसील के ग्राम नगपुरा का ही 34 वर्षीय पुरुष है जो 16 अगस्त को चेन्नई से वापस आया है। इन सभी चारों मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 2 प्रदेश सरकार ने 20 अगस्त से प्रदेश मे बस ऑपरेटरों को पूरी क्षमता के साथ बसों के संचालन की अनुमति दे दी है, और बस संचालक कोविड प्रोटोकाल का पालन कराकर बसे चला सकेंगे। लेकिन बस संचालक अभी भी मांगे पूरी नहीं होने के चलते बसों के संचालन को लेकर बस ऑपरेटरों ने फिलहाल बसों का संचालन बंद ही रखने का फैसला किया है। बस संचालक एसोसिएशन के सचिव श्याम कौशल का कहना है कि कोराना महामारी में जब अपै्रल से अगस्त तक बसे चली ही नहीं तो टैक्स क्यो दें। जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती तब तक बसे नहीं चलेगी। 3 परसवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत लामता मौरिया का इन दिनों जिले में हुई बरसात का असर इतना तेज है कि २४ घंटे मौसम बना हुआ है और जिले में बारिश का कहर छाया हुआ है ,कि ग्रामीण सड़कों की बेहतरीन पोल बारिश के द्वारा खुलती जा रही है । जिले में ऐसे तमाम सड़कें जो की पंचायत द्वारा निर्मित सड़कें ध्वस्थ होती दिखाई दे रही है ऐसे में जिला प्रशासन को ग्रामीणों की सुविधा के लिए गंभीरता से सड़कों का दुरुस्ती करण कराना अति आवश्यक है । 4 बालाघाट। देश के पूर्व प्रधानंत्री राजीव गांधी की 76 वी जयंती गुरूवार को जिला कांग्रेस कार्यालय मे कांग्रेसियो की उपस्थिति में मनाई गई। वही युवा कांग्रेस के द्वारा जिला चिकित्सालय पहुचकर रक्तदान किया गया तथा माक्स का वितरण किया गया। स्व राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेसियो ने राजीव गांधी के विचारो और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया तथा देश के लिए उनका क्या योगदान रहा इस संबध पर परिचर्चा की गई। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे। 5 बालाघाट स्थित डेंजर रोड के निर्माण पर बड़ी मात्रा में पेड़ो की कटाई और पर्यावरण को होने वाले नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए याचिकाकर्ता द्वारका नाथ चौधरी द्वारा माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण भोपाल में याचिका प्रस्तुत की गई थी। उक्त याचिका पर दिनांक 19. अगस्ट को सुनवाई करते हुए कलेक्टर बालाघाट, एसडीओ फारेस्ट और मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को माननीय न्यायाधिकरण द्वारा नोटिस जारी कर 3 हफ्ते में जवाब प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए है। उक्त याचिका में याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता धर्मवीर शर्मा ने पैरवी की है।