Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Aug-2020

ग्वालियर के झांसीरोड थाना क्षेत्र में स्थित साइंस कॉलेज के हॉस्टल के पास अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम शफीक अहमद बताया गया। हत्या की पुख्ता वजह से फ़िलहाल सामने नहीं आई है लेकिन मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है। एडिशनल एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी व्यक्ति ने झांसी रोड थाना टीआई को युवक के पड़े होने की सूचना दी थी जिसके बाद एफ एस एल टीम की मौजूदगी में जाँच की गई। युवक को सिर के पास गोली लगी है उसकी मौत हो चुकी है। उधर परिजन के मुताबिक मृतक शफीक लेमिनेशन का काम करता था। उसने कुछ लोगों को पैसे उधार दे रखे थे वो पैसे वापस मांग रहा था लेकिन वे लौटा नहीं रहे थे हो सकता हैं उन्हीं लोगों ने हत्या की हो।