Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Aug-2020

1 17 अगस्त को देर रात्रि में आईसीएमआर लैब जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार चार और मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह चारों मरीज क्वेरंटाईन सेंटर में रखे गए थे। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इन मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। कोरोना पाजेटिव पाये गये मरीजों में से एक मरीज के ठीक हो जाने पर उसे 17 अगस्त को डिस्चार्ज कर दिया गया है। 2 बैहर,बिरसा,गढ़ी क्षेत्र में बीते 48 घंटों की लगातार बारिशसे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। वही इस बारिश से पूरा क्षेत्र दहलउठा है। जहां नदी नाले उफान पर हैं वहीं किसानों की समस्या भी बढ़ती जारही है हर जगह किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि४८ घंटे की बारिश से दर्जनों मकान धाराशाही हो चुके । 3 मंगलवार को बालाघाट प्रवास पर आये जबलपुर एक्सप्रेस समुह के प्रधान संपादक सनत जैन ने जबलपुर एक्सप्रेस एवं ईएमएस के कर्मचारियों और स्थानीय संवाददाताओं से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने आज के सोशल मीडिया की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के युग में तकनीक का बड़ा महत्व है , जिससे कम समय में अधिक से अधिक कार्य किये जा सकते है। यह सब टेक्नोलॉजी का ही परिणाम है। आज लोग टेक्नोलॉजी पर विश्वास कर रहे है जिससे पत्रकारिता में भी नये आयाम बने है। 4 विगत 2 वर्षों से रेलवे के द्वारा निर्मित पुल जो ग्रामीणों के पार होने के लिए बनाए गए हैं उनमें जलभराव होने के कारणग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होते ही रेलवेद्वारा निर्मित पुल में जलभराव की वजह से चांगोटोला क्षेत्र अंतर्गतग्राम पंचायत सकरी के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रेलवे द्वारा निर्मितपुल पार करते समय पुल में पानी होने की वजह से मोटरसाइकिल सहित गिर गए।जिससे उन्हे काफी चोट पहुची । 5 कोतवाली थाना क्षेत्र मे स्थित दुग्ध शीत केन्द्र बालाघाट मे 200 नग चारा काटने की मशीन मंगलवाई गई थी। जिसमें 32 मशीनो को खुले कैम्पस मे रखा गया था जिसे अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा चोरी कर लियागया। जिसकी सूचना दुग्ध शीत केन्द्र मे पदस्थ माधुरी सोनेकर ने कोतवालीथाने मे सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुचकर जांच कर अज्ञात आरोपियो कीतलाश शुरू करते हुए पुलिस ने हेमराज राऊत, असरफ खान नाम के दो आरोपियो कोगिरफ्तार कर लिया 6 कोतवाली थाना क्षेत्र के बोदा पाढन के समीप अवैध शराब लेकरआ रहे दो व्यक्यिो को पुलिस ने गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत ३४ ,२ केतहत मामला दर्ज किया। बताया गया कि आशीष पिता काशीराम मोहारे, दिनेशपिता चिंतामन मोहारे को बीस -बीस लीटर और दस -दस लीटर की जरीकेन मे कच्चीशराब लेकर आ रहे है। जिस पर पुलिस ने अवैध शराब सहित दोनो आरोपियो कोगिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय मे पेश किया गया 7 भाद्रपद मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाने वाला तान्हापोला पर्व मंगलवार को नगर सहित ग्रामीण अंचलों में कोरोना महामारी केकारण और प्रशासन के द्वारा लगाई गई पाबंदी की वजह से फिका जरूर दिखाईदिया लेकिन लोगो के घरो तक बैलजोड़ी पहुची और लोगो ने पूजा अर्चना करअर्शीवाद लिया। इसी तरह प्रशासन के द्वारा आज बुधवार को मनाई जाने वालीमारबत पर्व को घरो मे मनाने की अपील की है 8 तिरोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम चांदाडोह में शासण् नवीन माध्यमिक शाला के चैनल गेट से अंदर पहुंचे अज्ञात चोरो ने सिलिंग फेनबिजली स्विच बोर्ड और बिजली तार की चोरी कर ली थी। अनुमानित लगभग ९ हजाररूपये की हुई चोरी की शिकायत शाला प्रधान पाठक धनराज बावनथड़े द्वारातिरोड़ी थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसमें पुलिस ने विमलेश डोंगरे औरसुनील करंडे को गिरफ्तार कर लिया