Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Aug-2020

सादे तरीके से जबलपुर कार्यक्रम का आयोजन किया गया 1 जबलपुर जिला कलेक्टर कार्यालय में 74 वां स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कलेक्टर भरत यादव ने झंडा फहरा कर तिरंगे को सलामी दी.।साथ ही बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया कोरोना काल के चलते इस बार पंडित रवि शंकर स्टेडियम में होने वाला मुख्य समारोह रदद् कर दिया गया और जिला कलेक्क्टर कार्यालय में सादे तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया गया 2 जबलपुर जिला अदालत में 74 वा स्वतन्त्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर जिला न्यायालय के मुख्यन्यधीश ने खण्डा फहराया ओर तिरंगे को सलामी दी...वही इस अवसर पर जिला अदालत के समस्त न्यायाधीश ओर अधिवक्ता भी मौजूद रहे 3 जबलपुर एसपी आफिस में 74 वे स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने झंडा फहराया इस मौके पर पुलिस बल ने परेड कर तिरंगे को सलामी दी...इस मौके पर पुलिस कप्तान ने बेहतर काम करने वाले 40 पुलिस कर्मियों को सम्मान किया 4 जिला जेल में में 74 वे गणतंत्र दिवस समारोह पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके जिलाधिकारी ने ने ने ध्वजारोहण कर त्तिरंगे को सलामी दी इस मौके पर कुछ अधिकारी एवं कैदी मौजूद थे स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर भरत यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 88 वर्षीय श्री कोमलचन्द जैन का लार्डगंज स्थित उनके निवास पहुँचकर सम्मान किया । यादव ने इस अवसर पर उनकी कुशलक्षेम जानी और स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें बधाई दी । स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज से प्रारम्भ हुये नशा मुक्ति अभियान का शुरुआत भी की । इस अवसर पर उन्होंने नशा मुक्ति अभियान के ब्रोशर का विमोचन किया । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा , अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, अपर कलेक्टर संदीप जीआर, अपर कलेक्टर वी पी द्विवेदी भी इस अवसर पर मौजूद थे । कलेक्टर श्री यादव,पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा एवं सभी अधिकारियों ने शपथ पत्र भरकर नशामुक्ति अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने तथा नशा मुक्त एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया ।