Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Aug-2020

1 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्साह से मनाई जा रही है। कोरोना संक्रमण के चलते लोग जन्मोत्सव अपने-अपने घरों में मना रहे हैं। ऐसा पहली बार होगा, जब मंदिरों में पूजा-आरती के समय श्रद्धालु सोशल मीडिया पर ऑनलाइन रहकर भगवान के दर्शन करेंगे। सीमित संख्या में पुजारी व पंडित ही भगवान का अभिषेक, पूजा करेंगे। रात 12 बजे जन्मोत्सव आरती होगी और इसके साथ जयकारों व बधाई गीत गूंजने लगेंगे। माखन-मिश्री व पंजीरी का प्रसाद बांटा जाएगा। जबलपुर स्थित इस्कॉन मंदिर समेत कई मंदिर समितियों द्वारा पूजा-आरती के भक्तों को ऑनलाइन दर्शन कराए जाने की व्यवस्था की गई है। जनमाष्टमी पर मंदिरों में उत्सव मनाने प्रशासन ने जो गाइड लाइन जारी की है उसी के अनुसार श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा था। 2 जबलपुर का सदर क्षेत्र अब कोरोना का हॉट-स्टॉप बन गया है, जहां से कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है, वहीं कोरोना से लोगों की मौत भी हो रही है, आज बुधवा को फिर एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. अब तक सदर क्षेत्र में कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें दो महिलाएं व दो पुरुष है. 3 हेल्थ वर्करों के लिए पीपीई किटों की कमी के समाचार को पढ़ते हुए इंटर्न डॉक्टर्स और हेल्थ स्टाफ की परेशानियों को समझाते हुए वी-केयर-फॉर-यू सेवाकल्प फाउंडेशन द्वारा दस बेहतरीन क्वालिटी की पीपीई किट्स माननीय कलेक्टर महोदय को उपलब्ध कराई गई ताकि हमारे हेल्थ वर्कर्स संक्रमण से सुरक्षा के साथ अपनी ड्यूटी निभा सकें। फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ विनीता तिवारी ने कहा कि हमें किसी भी हालत में हेल्थ वर्कर्स को परेशानी में नहीं डालना है क्योंकि वे अपनी जान जोखिम में डालकर संक्रमण के बीच लोगों की जान बचाने में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सचिव श्रीमती निवेदिता घोष ने कहा कि यह तो अभी एक शुरूआत है समाजसेवी लोगों के सहयोग से हम आगे भी यह मदद जारी रखेंगे द्य फाउंडेशन के सदस्यों हर्ष दुबे, अनुश्री दुबे, डा विनय तिवारी इत्यादि का इस कार्य मे विशेष सहयोग रहा द्य 4 नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल ने मेडिकल अपशिष्ट नियम 2016 का पालन कराने के लिए राज्यों के मुख्य सचिवों को आदेश जारी किये हैं। एनजीटी द्वारा ये आदेश अमल में लाने के लिए दो माह का समय दिया था। ऐसे में समय सीमा के भीतर नियम का पालन नहीं करने पर राज्य सरकार को हर महीने एक करोड़ रुपए का भारी भरकम जुर्माना भुगतना होगा। एनजीटी द्वारा इस बात का जिक्र भी किया गया कि, कोरोना काल के दौरान कोरोना मरीजों के इस्तेमाल के बाद बचने वाले मेडिकल वेस्ट, पीपीई किट के डिस्पोजल में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा। साथ ही, प्रदेश के 25 फीसदी अस्पताल इसे लेकर लापरवाही बरत रहे हैं, जो काफी हानिकारक साबित हो सकता है। जबकि राज्य के मुख्य सचिव की ये जिम्मेदारी है कि, वो इस तरह के मेडिकल वेस्ट को डिस्पोज कराएं। 5 जबलपुर में स्क्वाडा कार शोरुम के संचालकों का एक और कारनामें का ईओडब्ल्यू ने खुलासा किया है. सागर आटोटेक के संचालक प्रतीक व मीनल जैन ने दो इनवाइस बनाकर टैैक्स विभाग को करीब 6.50 करोड़ रुपए का चूना लगा लगाया है. इसके पहले सागर आटोटेक के संचालकों का एक और कारनामें का ईओडब्ल्यू ने खुलासा किया था. इस संबंध में ईओडब्ल्यू के डीएसपी राजवर्धन माहेश्वरी ने बताया कि स्क्वाडा कार शोरुम के संचालक प्रतीक व मीनल जैन कारों की बिक्री में लाखों रुपए का टेक्स बचाते रहे. ग्राहक द्वारा कोई कार 40 लाख की खरीदी गई तो ग्राहक को तो 40 लाख की रसीद दी जाती लेकिन परिवहन विभाग को कार की कम कीमत बताकर टैक्स बचाया जाता था. इस बात का खुलासा शहडोल के एक ग्राहक द्वारा किया गया था, मामले की जांच जब ईओडब्ल्यू ने की संचालकों का यह कारनामा सामने आया. 6 जबलपुर स्थित कटंगी रोड पर भारत फायनेंस कंपनी के मैनेजर जयलाल कुशवाहा पर हमला कर उस वक्त लूट कर ली गई, जब वह ग्रामीण क्षेत्रों से रुपयों का कलेक्शन कर लौट रहा था. हमले में जयलाल के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए कटंगी के शासकीय अस्पताल में भरती कराया गया, पुलिस ने नकाबपोश हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। बताया जाता है कि कूडन मोहल्ला कटंगी निवासी जयलाल कुशवाहा भारत फायनेंस कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ है, जयलाल दोपहर के वक्त आसपास के गांव ग्राम जमुनिया, पड़रिया, 27 मील से रुपयों का कलेक्शन कर घर के लिए रवाना हुआ, जब वह ग्राम धनोली से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान नकाबपोश बदमाशों ने हाथ देकर रोक लिया. जयलाल जैसे ही रुका तो एक ने लालमिर्च पावडर आंखो में फेंका दूसरे ने लाठी निकालकर सिर पर हमला कर दिया. 7 जबलपुर स्थित पनागर परियट पुल से गिट्टी से भरी ट्रेक्टर-ट्राली नदी में गिर गई. ट्रेक्टर-ट्राली को नदी में गिरते देख आसपास से गुजर रहे लोगों में चीख पुकार मच गई. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ट्रेक्टर-ट्राली को नदी से निकालने के प्रयास शुरु कर दिए गए थे, घटना के बाद इस मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम के हालात निर्मित हो गए थे। पुलिस ने बताया कि बेलखाड़ू से पनागर रोड पर परियट नदी पर बने बंघोड़ा पुल पर बाढ़ जैसे हालात बनने के कारण पानी भर गया था, पानी तो पुल से उतर गया लेकिन पुल पर सिल्ट जमा हो गई, जिससे कई मोटर साइकल सवार अनियंत्रित होकर गिरे, आज दोपहर में गिट्टी लेकर आ रही ट्रेक्टर-ट्राली तेजी से पुल से गुजरी तो चालक अपना संतुलन खो बैठा और ट्रेक्टर ट्राली नदी में गिर गई. क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि पुल पर सिल्ट जमा होने के कारण पुल पर लोग फिसल कर गिर रहे है, जिससे उनकी जान को भी खतरा है. इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. 8 जबलपुर स्थित माढ़ोताल क्षेत्र में रहने वाली नाबालिगा ने दीपेन्द्र दुबे नामक युवक के प्रेमजाल में फंसकर अपनी इज्जत गवां दी, नाबालिगा ने जब दीपेन्द्र से शादी के लिए कहा तो उसने जान से मारने की धमकी देते हुए भाग दिया. दीपेन्द्र के मना करने से व्यथित नाबालिगा ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने दीपेन्द्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. 9 कोरोना काल ने दुनियां भर में तबाही मचाई है लेकिन मंगलवार को इससे पीड़ित नामचीन शायर डॉ राहत इंदौरी की जान चली गई।यह खबर आग की तरह फैल गई जिससे सारा देश ही मानो शोक के सागर में डूब गया।जबलपुर में यह खबर खासतौर से साहित्य जगत पर बिजली सी गिरी है और इससे ताल्लुक रखने वाले लोग गमगीन हो चुके है।सभी ने डॉ इंदौरी की मृत्यु को साहित्य जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति बताया है।शहर के साहित्यकारों ने उनसे जुड़े कई अविस्मरणीय संस्मरण याद किये है कि कैसे डॉ इंदौरी की रगों में देश प्रेम कूट कूट कर भरा था।दुबई में जब उन्होंने देश की शान में कलाम पढ़ना शुरू किया तो वहां मौजूद पाकिस्तानी एक एक कर महफिल छोड़कर जाने लगे लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नही की और मुस्कुराते हुए पढ़ना जारी रखा।संस्कारधानी के साहित्यकारों ने डॉ इंदौरी को मध्य्प्रदेश के साथ सारे देश की शान बताया है और उनकी मश्हूर शेरों को याद करते हुए उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि दी है। जबलपुर संस्कारधानी में कोतवाली मैं एक कार्यक्रमों में शिरकत की जबलपुर वासियों को भी उनके चले जाने का काफी दुख है