Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Aug-2020

सीहोर जिले में खरीफ के सीजन मैं बोई गई सोयाबीन की फसल इस बार कम वर्षा के चलते जहां खेतों में सूखने लगी है। वही खेतों में जैसे तैसे उगी हुई फसल में इन दिनों ईल्लियों के प्रकोप ने किसानों की परेशानी बन गईं है। वही किसान इल्ली मारने के लिए तरह-तरह के उपक्रम के उपयोग कर रहे हैं। फिर भी इल्ली लगातार सोयाबीन की फसल को चट कर रही है। वही इस बार सीहोर जिले हैं खरीफ के सीजन में 2 लाख 94 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में फसल बोई गई है मगर वर्तमान में 50 परसेंट फसल लगभग कम वर्षा और रोगों से खराब हो रही है .. वही दूसरी और कृषि वैज्ञानिकों का यह कहना है कि इल्ली को नष्ट करने के लिए प्रभावित कीटनाशक बाजार में मौजूद है किसानों को चाहिए कि वह इनका उपयोग कर समाप्त करें ...