Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Aug-2020

1 आज सारे जहां में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है वही दूसरी ओर जिले के वनांचलो से जल, जंगल और जमीन के लिये भटक रहे आदिवासियों को बे-दखल किया जा है। इसकी बानगी लालबर्रा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत टेकाड़ी के वनग्राम चिखलाबड््डी, नवेगाव, और सोनेवानी में आदिवासी एवं बैगा परिवारों को वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा मनरेगा के तहत मिनाक्षी तालाब में कार्य करने से रोका जा रहा है। साथ ही वन ग्रामों से जरूरत की सामग्री लाने व अन्य कार्यो से बाहर आने जोने से रोका जा रहा है, जिसके चलते बैगा भूखे रहने को मजबूर है। अब मदद की आस को लेकर बैगा आदिवासियों ने विधायक गौरी भाऊ से मदद की गुहार लगाई है। 2 बालाघाट। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज पांडेय के अनुसार 7 अगस्त को देर रात में आईसीएमआर लैब जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बालाघाट जिले में दो और मरीजों के सेंपल कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। यह दोनों मरीज पति पत्नी हैं और लालबर्रा तहसील के ग्राम कौडिय़ा के है और सिवनी से आए हैं। इन दोनों मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 3 भरवेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टेकाडी गांव के जंगल में चल रहे जुए अड्डे पर छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जुए की राशि १४ हजार २७५ रुपए नगद बरामद किए हैं साथ ही इस मामले में पुलिस ने ७ आरोपियों गिरफ्तार कर ९ मोटरसाइकिल मौके से बरामद की है। बताया गया कि टेकाडी जंगल पुलिस थाने से महज ५ किलोमीटर की दूरी पर है जहां जिले के अन्य ग्रामीण अंचलों से नाम चिन्ह और ख्याति प्राप्त लोग अक्सर जुआ खेलने आते हैं। 4 बालाघाट जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रोको.टोको अभियान चलाया जा रहा है और बगैर मास्क लगाये सार्वजनिक स्थलों पर घूमने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। कलेक्टर दीपक आर्य के मार्गदर्शन में 7 अगस्त को बालाघाट, लांजी एवं बैहर में मास्क नहीं लगाने वाले 207 लोगों से 28 हजार 50 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। 5 . जन्माष्टमी से पहले प्रतिवर्ष हलषष्ठी ,हरछठ या ललही छठ का त्योहार मनाया जाता है। भादो कृष्ण पक्ष की षष्ठी को यह पर्व मनाया जाता है। इसी दिन श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म हुआ था। इस बार हलषष्ठी या हरछठ ९ अगस्त को मनाया जाएंगा। हालांकि इस पर्व के दो दिन पूर्व कृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जिसके चलते शनिवार को शहर के बाजारो में सामग्री की खरीददारी करने के लिए भीड़ भाड़ नजर आई। 6 यूं तो अपने राज्य की पुलिस अपने गलत कारनामे से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। कभी किसी महिला के साथ मारपीट के मामले मे तो कभी फर्जी एनकाउंटर के मामले में तो कभी अवैध धन उगाही के मामले मे बनी रहती है। इसी तरह बिरसा थाना के मछुरदा पुलिस चौकी के प्रधानआरक्षक राजेश्वर राहंगडाले का मामला प्रकाश मे आया है। उक्त प्रधानआरक्षक की धमकी और शराब और मुर्गा की मांग से त्रस्त होकर ग्रामीणो ने उक्त प्रधानआरक्षक की पीटाई कर दी। 7 परसवाड़ा मुख्यालय के विद्युत वितरण केन्द्र मे विद्युत ट्रान्सफार्मर बनाने के लिए चढे विद्युत कर्मी के अचानक नीचे गिरने से विभाग सहित आस पास के ग्रामीणो मे हङकंप मच गया । गौरतलब हो कि विगत दो महिनों से परसवाङा सहित क्षेत्र मे लचर विद्युत व्यवस्था के चलते ग्रामीण परेशान हैए वही अचानक इस घटना से हङकंप मच गया। सुबह से ही परसवाङा मे बिजली सप्लाई नही होने से विद्युत ट्रान्सफार्मर पर विद्युत व्यवस्था को सुधारने ट्रान्सफार्मर पर चढ़े एक विद्युत कर्मी लगभग ८ फिट उपर से अचानक नीचे गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया । 8 तिरोड़ी तहसील के अंतर्गत कटंगी तुमसर मार्ग पर ग्राम सावरी मैं एक साइकिल चालक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर टवेरा गाड़ी पेड़ से टकराकर पलट गई गाड़ी में सवार १२ लोगों में से ४ लोगों की हालत गंभीर जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय बालाघाट रिफर किया अन्य ८ लोगों को प्राथमिक इलाज किया जा रहा है। 9 . तिरोड़ी क्षेत्र के कटंगी पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान दो सूमो वाहन में अवैध रूप से खनिज का परिवहन करते हुए आरोपी नरेश निवासी तिरोड़ी एवं आरोपी भानु प्रताप निवासी तिरोड़ी को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध कर खनिज विभाग बालाघाट को सौंप दिया। इस दौरान थाना प्रभारी कमल निगवाल के साथ तरुण सोनेकर योगेश वैष्णव हेमंत बघेल सुजैन बघेल ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया इस कार्रवाई के दौरान ६० से ७० बोरी मैग्नीज पकड़ी गई।