Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Aug-2020

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के गृह जिले में रेत माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। हाईवे पर चेकिंग की भनक लगते ही रातों रात वाहन लेजा कर इधर उधर छिप जाते हैं । इस चेकिंग और कार्रवाई के डर से उन्होंने इछावर - नसरुल्लागंज हाईवे के 5 किलोमीटर अंदर कालियादेव की शरण ली लेकिन माइनिंग विभाग की निगाह से फिर भी बच न पाए और मौके पर ही पकड़ा गए विभाग की तरफ से फिलहाल कार्रवाई की गई । वही खासबात यह है कि यह सब वाहन रेत का परिवहन यदि नियमानुसार कर रहे थे तो इन्हें कालियादेव मे जाकर छिपने को क्यूँ मजबूर होना पड़ा। फिलहाल कार्रवाई जारी है।