Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Aug-2020

शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील मुख्यालय पर बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ने वाले आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग है और उसका परिवार पिछोर में सब्जी का ठेला लगाता है। जिस स्थान पर मूर्ति है वहां पर सब्जी का ठेला न लगाए जाने के कारण वह नाराज था, इसलिए उसने अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया था। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नाबालिग है। आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में इस आरोपी ने बताया कि उसके सब्जी के ठेले को वहां पर नहीं लगाए जाने से वह नाराज था। इस कारण उसने मूर्ति तोड़ दी।गौरतलब है कि पिछले दिनों पिछोर तहसील मुख्यालय पर लगी बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला कायम किया था। इस मामले को लेकर बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने मूर्ति तोड़ने वाले आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। वहीं दूसरी ओर शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रहा पी ने बताया है कि पिछोर में स्थिति अब सामान्य है और आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है।