Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Aug-2020

1 जबलपुर में कोरोना की दहशत हर आम आदमी के मन में छा गई है, ऐसे में यह खबर उड़ जाए कि कोविड केयर सेंटर से दो पीडि़त भाग गए तो क्या स्थिति होगी, यह बात तो अच्छी तरह से समझी जा सकती है. ऐसा ही कुछ ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में देखने को मिला है, जहां से दो कोरोना पीडि़तों के भागने की खबर उड़ गई, फिर क्या था अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक इधर से उधर भागते रहे, बाद में पता चला कि उन्हे डिस्चार्ज किया गया है, 2 राज्य सरकार द्वारा जारी किये दिशा निर्देश के अनुसार जबलपुर में जेल आने वाले नये कैदियों और बंदियों को कोरोना टेस्ट अनिवार्य रूप से करवाया जायेगा और रिपोर्ट आने तक उन्हें क्वारेंटाइन रखा जाएगा। 3 मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने माध्यमिक शिक्षा मंडल से पूछा कि वरिष्ठता को पदोन्नति का आधार क्यों नहीं बनाया गया? जस्टिस सुबोध अभ्यंकर की सिंगल बेंच ने माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया। 4 केंद्र सरकार की नीतियों को गलत ठहराते हुए देश के संकट काल में सुरक्षा संस्थानों से जुड़े देश भर के डिफेंस इंप्लाइज ने अनिश्चित कालीन हड़ताल का ऐलान किया है। इस संबंध में सभी ऑर्डनेंस फैक्ट्री यूनियन ने फैक्ट्री प्रबंधन को हड़ताल का नोटिस सौंप दिया है। 5 अवैध कारोबार के गढ बन चुके भानतलैया क्षेत्र में पुलिस ने संजू सोनकर के घर पर छापा मारकर कच्ची शराब बनाने के कारखाना का खुलासा किया है। पुलिस की दबिश के बाद कच्ची शराब बनाने में जुटे अवैध कारोबारियों में भगदड़ मच गई, मुख्य आरोपी संजू सोनकर भी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रह। 6 राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर पूरे देश के साथ जबलपुर भी रामभक्ति में डूबा रहा। भाजपा विधायक अशोक रोहाणी ने भी अपने निवास में भजन कीर्तन का आयोजन करवाकर बताया कि उनके केंट विधानसभा में लोगो ने भगवा ध्वज फहराया है और आज शाम 5100 दीप जलाकर खुशी व्यक्त की है। 7 अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के अवसर पर भाजपा नेता सोनू बचवानी एवं साथियों ने गौमाता चैक पर मिष्ठान वितरण कर उल्लास का इजहार किया। 8 कुण्डम रोड पर मोटर साइकलों में आमने सामने से भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। 9 जबलपुर में अपराधिक तत्वों के हौलसे दिनों दिन बुलंद होते जा रहे है, अपराधियों ने अब नगर निगम में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल जैन पर चाकुओं से प्राणघातक हमला कर दिया, हमले में अनिल के शरीर पर गंभीर चोटें आई है 10 राज्य शासन ने प्रदेश में 15 अगस्त, 2020 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के सिलसिले में रूपरेखा तय कर दी है। राज्य-स्तर, जिला, जनपद पंचायत और पंचायत मुख्यालयों पर किये जाने वाले आयोजन शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही आयोजित किये जायें। कलेक्टर भरत यादव तिरंगा फहरायेंगे कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम इस अवसर पर नहीं होगा। 11 देश में आज उत्सव का माहौल है, हर कोई आज राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर उत्साहित है। यह उत्साह देश में देखते ही बन रहा है। शहर में भूमि पूजन का सीधा प्रसारण देखे जाने की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए, जिनमें एक दो माह का नन्हा बालक यश सोनी अपने दादा इंद्रकुमार सोनी की गोद में रहकर भूमि पूजन का पूरा कार्यक्रम टीवी में जारी लाइव देखता नजर आया।