Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Aug-2020

1. रक्षाबंधन पर्व के दूसरे दिन कजलियां पर्व मनाया गया। प्राचीन परम्परा के अनुसार खास तौर पर ग्रामीण अंचलों में सावन माह के दूसरे पखवाड़े में भुजलियां टोकरियों में घरों में बोई जाती हैं। रक्षा बंधन के दूसरे दिन आज मंगलवार को बाजे-गाजे के साथ भुजलियां का विसर्जन करने समीपस्थ जलाशयों में में ले जाया गया और जहां भुजलियां का विसर्जन किया गया। इसके उपरांत छोटे अपनों से बड़ेे लोगों को भुजलियां देकर उनसे आशीर्वाद लियां। वहीं ग्रामीण अंचलों में भी भुजलियां पर्व पर अलग-अलग रस्म रिवाज का पालन किया 2 राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने आज 4 अगस्त को ग्राम पीपरझरी से खारा बीच वैनगंगा सिंचाई प्रणाली की नहरों का पांच किलोमीटर का पैदल सफर कर निरीक्षण किया और मौके पर ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नहरों के सुधार कार्य के लिए शीघ्र कार्ययोजना तैयार करें। नहरों के सुधार के लिए राशि की कमी नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने जल उपभोक्ता संथा के अध्यक्ष, पदाधिकारियों एवं किसानों भी चर्चा की और जानकारी ली । निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अधीक्षण यंत्री युवराज वारके सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 3 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रावण माह की समाप्ति एवं अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के भूमिपूजन को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में हनुमान चालिसा का पाठ करते हुए भगवान से प्रदेश की खुशहाली कोरोना सक्रमंण के अंत के लिये भगवान हनुमान से प्रार्थना की गई। इसी तारतम्य में परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मधु भगत ने भी अपने गृह ग्राम चरेगांव में ग्रामीण की उपस्थिति में हनुमान चालिसा का पाठ करते हुए जिले में भरपूर वर्षा होने एवं जिले को कोरोना जैसी महामारी से बचाने का संकल्प लेते हुए भगवान हनुमान के दरबार में अपने हाजरी लगाई। 4 -किरणापुर क्षेत्र में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आवाहन पर प्रदेश में सुख शांति एवं खुशहाली के लिए समस्त कांग्रेस पार्टी द्वारा समस्त जिलों में एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को द्वारा हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ व पूजा अर्चना की जा रही है उसी तारतम्य में युवा कांग्रेस द्वारा किरनापुर के सोनपुरी हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ किया गया इस कार्यक्रम में अतुल अर्जुन वार प्रफुल्ल नेवारे यीशु खरे सुनील ब्रह्म अमित ब्रह्म व ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे 5 . परसवाड़ा तहसील के अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत उड़दना का मामला है,जहाँ बने विशालकाय जलाशय जो वननांचल ग्राम अहमदपुर व उड़दना के बीच लगभग 35 हेक्टेयर भूमि में स्थित है।जिसकी छमता लगभग 1500 हेक्टेयर भूमि को सिचाई करने की है, जो उड़दना,कटंगा,कोसमी ,लोटमारा, चन्दना, घोड़ादेही, झलीटोला,भीकेवाड़ा के किसानों को भरपूर मात्रा में पानी मील सके ,ऐसी मंसा से सरकार ने बनाया।पर नहर बनने के कुछ सालों में ही नहर में मेंटेनेंस नही होने के कारण बड़े गड्ढे,व कई जगह पानी रिसाव होने के कारण पानी सिर्फ उड़दना, कटंगा के किसानों को ही मिल रहा है, स 6 मामला उप स्वास्थ्य केन्द्र परसवाड़ा का है,जहाँ तहसील मुख्यालय के पास ग्राम बघोली के डेंजर टर्निंग में हुआ एक और एक्सीडेंट जो कि ग्राम डोंगरिया निवासी 25 वर्षिय युवक चंदूलाल भदोरिया रजक जो अपनी बहन के घर बैहर जा रहा था।जैसे ही बघोली पहुंचा और डेंजर टर्निंग के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें युवक का एक्सीडेंट से उसका एक पैर टूट गया, एवं मस्तक में भारी चोट पहुचने से वह मुर्छित हो गया। जिसमें ग्रामीणों की सूझबूझ से तुरंत 108 बुलाकर परसवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया। जहां से परसवाड़ा सामुदायिक केंद्र में इलाज के नाम पर केवल मेडिकल से खरीदकर टिटनेस का इंजेक्शन देकर, खानापूर्ति की गई,व युवक को तुरन्त जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया। जिसमें परसवाड़ा हॉस्पिटल में रिफर वाली खानापूर्ति बंद किया जाए,परसवाड़ा से रिफर मरीज को बालाघाट पहुंचने में दो से ढाई घंटा लगता है । 7 . ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हवदहसंप निवासी मेहतर पिता दयाराम मेश्राम जाती ढीमर मंगलवार को नदी में बंधी नाव को खोलने के लिए गया हुआ था लेकिन नदी में जलस्तर बढ़ जाने की वजह से वह बह गया जिसकी सूचना परिजनों के द्वारा पुलिस को दी गई पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोरों के माध्यम से उक्त ढीमर का शव को पतासाजी करने में जुटी हुई है स 8 रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की बहनों के द्वारा एसपी कार्यालय सहित अन्य जगहों पर पहुंचकर जवानों को राखी बांधी इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हीरा सिंह भाटिया जिला संयोजिका मुस्कान चैरसिया जिला सह संयोजिका मेघा डहरवाल ज्वाला डहरवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे 9 ग्रामीण थाना अंतर्गत गायखुरीघाट में वैनगंगा नदी में रखी नाव को निकालने गया गोंगलई निवासी मछुवारा नदी के तेज बहाव में बह गया। मछुआरे का नाम मेहतर पिता दयाराम मेश्राम उम्र 50 वर्ष है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुबह 4 से 5 बजे के बीच वह वैनगंगा नदी से अपनी नाव निकालने गये था। पैर फिसलने से वह नदी के तेज धार में बह गया। सूचना पर ग्रामीण थाना प्रभारी सहित थाने का अमला और एसडीआरएफ की टीम मछुआरे को ढूंढने रेस्क्यू अभियान में जुटे है, लेकिन घंटो बाद भी मछवारे का कोई पता नहीं चल सका है। 10 3 अगस्त को तहसील मुख्यालय के डाक्टर आंबेडकर चैक में नायब तहसीलदार सतीश चैधरी के नेतृत्व में थाना खैरलांजी पुलिस टीम द्वारा बगैर मास्क के घूमने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर भविष्य में मास्क लगाकर पहनकर चलने की हिदायत दी।