Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Aug-2020

1 कोरोना संक्रमितो की संख्या हर दिन बढ़ रहींहै , एक दिन में 6 संक्रमित पहचाने जाने के बाद अब कुल 196 कोरोना पॉजिटिब हो चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये 196 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 109 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 85 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। 2 अमरवाड़ा के पूर्व विधायक एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन शाह बट्टी की भोपाल में हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद उनके शरीर को उनके गृह ग्राम हर्रई के देवरी में करने की मांग को लेकर गोंडवाना इंफोटेक के सामने उनके समर्थकों ने चक्का जाम कर दिया। लोगों की मांग थी कि उनके आदिवासी समाज के नेता मनमोहन शाह बट्टी के पार्थिव शरीर को भोपाल में रोकने की जगह उनके गृह ग्राम में लाकर शवदाह करने की अनुमति दी जाए। इसके साथ ही समर्थको द्वारा माग की गयी कि आदिवासी नेता के इलाज से जुड़े तमाम तथ्य आदिवासी समाज को बताए जाए। 3 रक्षा बंधन त्योहार को आज बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी बहनों ने अपने भाइयों को रक्षा का सूत्र बांधते हुए अपने भाई से जिंदगी भर र रक्षा करने का संकल्प लिया । साथ ही भाइयों को तिलक लगाकर एवं आरती उतारकर लंबी उम्र की कामना करते हुए रक्षा का सूत्र बांधा गया । 4 4 अगस्त को हनुमान चालीसा का पाठ समस्त कांग्रेसजन पाठ करेंगे। हर कांग्रेसी के घर मे हनुमान चालीसा का स्वर सुबह साढ़े 11 बजे गूंजेगा। प्रदेश में खुशहाली और कोरोना से बचाव के संकल्प के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के सांसद नकुलनाथ खुद भी निर्धारित समय मे हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।उंन्होने जिले के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे 4 अगस्त को प्रातः 11:30 बजे अपने-अपने निज निवास पर हनुमान चालीसा का पाठ करें। 5 भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पदाधिकारीकारी सम्पूर्ण जिले की विधानसभाओं मे अधिकतम स्थानो पर 4 अगस्त को शाम के समय (पूर्व संध्या पर ) मंदिरों मे, पूजा स्थलों मे, अपने घरों मे सुन्दरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। साथ ही 5 अगस्त को मोर्चा कार्यकर्ता द्वारा अपने अपने क्षेत्रों, वार्डो के धार्मिक स्थल मन्दिरो में घी के दीपक जलाते हुए ,आतिशबाज़ी भी की जाएगी।युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकुर शुक्ला ने समस्त जिले के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि सभी मास्क, सेनेटाईजर व सोशल डिस्टेंसिंग का आवश्यक रूप से पालन करते हुए ,पवित्र सुन्दरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा पाठ के माध्यम से अयोध्या जी मे होने वाले भव्य आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए। 6 जुन्नारदेव के डूंगरिया में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए शासन के आदेश अनुसार रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पुलिस चौकी डूंगरिया के प्रभारी और स्टाफ जगह जगह अपनी ड्यूटी निभाते दिखाई दिए । आने जाने वालों को सभी प्रकार के नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। ब्रेक 7 मालवीय नगर कैलाश शिव मंदिर में आज श्रावण मास के आखिरी सोमवार के अवसर पर भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती के मंदिर पर भक्तों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पीपीटी किट पहनकर रुद्राभिषेक किया गया। पीपीटी किट पहन कर लोगों को एक नया संदेश देने के लिये डॉक्टर मयंक साहू द्वारा अभिषेक किया गया । 8 छिन्दवाड़ा में कोरोना संक्रमण काल में राज आज्ञा का पालन करते हुए सकल जैन समाज के श्रावक श्राविकाओं ने घरों घर दिगम्बर महामुनिराजों की पूजन कर पर्व की खुशियां मनाई और सपरिवार पूजन भक्ति कर दिगम्बर जैन मुनिराजों का गुणगान किया।,इस अवसर पर अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के सचिव दीपकराज जैन ने रक्षाबन्धन के ऐतिहासिक महत्व को बताया। 9 कोरोना संक्रमण के चलते जिला जेल में बंद कैदियों से उनके परिजनों की फिजिकल मुलाकात पर रोक लगी है परंतु अब षासन के द्वारा जारी नए आदेष से बंदियों से उनके परिजनों की मुलाकात ऑनलाइन हो सकेगी। इसके लिए परिजनों केा ई प्रिजन की साईट पर जाकर लागिन करके अपनी पूरी डिटेल भरनी होगी। जेल प्रबंधन उस डिटेल के अनुसार बंदी से वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यमसे मुलाकात करवाएंगें । मुलाकात दस मिनट की होगी और जिसके पास भी एंडायड फोन, कंप्यूटर एवं टेबलेट होगा ई मुलाकात उसी से हो सकेगी। 10 सौसर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी घरों में बहनों के द्वारा भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर रक्षा बंधन पर्व मनाया गया, वही महाराष्ट्र में और अन्य प्रदेशों में रहने वाले भाइयों को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बहनों ने संपर्क कर रक्षाबंधन की बधाई और राखी की रीत निभाई। दूसरी और लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र की ओर से आने वाली बहने सौसर क्षेत्र में आकर अपने भाइयों को राखी नहीं बाध पाई है, महाराष्ट्र की बहनों को सातनूर सीमा पर चेकपोस्ट और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों पर पाबंदी होने के चलते खाली हाथ वापस लौटना पड़ा है। 11 छिंदवाड़ा जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है अब यह जिला जेल तक पहुंच गया है सोमवार को जिला जेल में एक बंदी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया आनन-फानन में जेल प्रबंधन ने बन्दी को 108 वाहन की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया मामले में जिला जेल के जेलर आरके त्रिपाठी ने बताया कि परासिया के भाड़ा मोहल्ला निवासी एक युवक का शनिवार को पड़ोसी से विवाद के बाद युवक को परासिया थाना लाया गया जहा करीब 18 घण्टे लॉकअप में रखने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया । न्यायालय द्वारा जेल वारंट काटने के बाद शाम 6 बजे परासिया पुलिस उक्त आरोपी को लेकर जिला जेल पहुंची यहां प्रोटोकॉल के तहत पहले उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था। 12 जुन्नारदेव में बरसात के कारण क्षेत्र के कई स्थानों में बाढ़ का पानी कम ऊंचाई पुल के ऊपर से बहता है, सोमवार को भी आई बारिश के बाद 3 घण्टे तक पानी पुल के ऊपर से बहता रहा इस दौरान आवागमन ठप्प रहा। और जब पानी उतरा तो पुलिया के कीचड़ व जमा कचरा के कारण वार्ड नंबर 10 पंचशील कॉलोनी वार्ड नंबर 16 चर्च जाना मुश्किल हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू ने फायर ब्रिगेड भेजकर साफ करवाया ।जबकि हालातो का जायजा लेने नगर पालिका के उपाध्यक्ष अरुणेश जयसवाल पुलिस थाना जुन्नारदेव टीआई राजेंद्र सिंह बिसेन मौके पर पहुचे।