Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Jul-2020

1 जबलपुर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार जारी है जबलपुर में जितने भी टेस्ट हो रहे हैं उसी के हिसाब से मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है सीएमएचओ रत्नेश कुररिया ने बताया कि जबलपुर में कोरोना संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा 1091 पहुँच गया है। जिले में कोरोना संक्रमण से अभी तक 26 लोगों की मृत्यु हुई है। 2 कोरोना से जागरूक करने के लिये पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा चैराहों पर नुक्कड नाटक का मंचन तो करवाया ही जा रहा है साथ ही काटून के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है। पुलिस ने त्यौहार के लिये सोशल मीडिया पर नया कार्टून अपलोड़ किया गया है। 3 राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल साइबर अपराध की शिकायतों की ऑनलाइन रिपोर्ट करने के लिये पीडि़तों और शिकायतकर्ताओं को सुविधा प्रदान करने के लिये भारत सरकार की एक पहल है। यह पोर्टल केवल साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतों, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के खिलाफ साइबर अपराधों के लिये है। 4 मास्क न पहनने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत 184 लोगों पर कार्रवाई करते हुये जुर्माना वसूला गया है। 5 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भरत यादव ने थाना क्षेत्र खम्हरिया के तीन आरोपियों क्रमशरू रामरूद्र यादव, रामलखन यादव एवं रज्जन यादव के विरूद्ध मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए जिला जबलपुर एवं सीमावर्ती जिले मंडला, डिंडौरी, नरसिंहपुर, दमोह, सिवनी, कटनी एवं उमरिया की सीमाओं से 48 घंटे के भीतर बाहर चले जाने का आदेश पारित किया है। 6 अगर हमारी वजह से किसी का जीवन बचता है और कोई व्यक्ति अपनी तकलीफ से जीत सकता है, तो इससे अच्छी क्या बात होगी कि हम किसी के काम आ सकें, ऐसा एक 47 वर्ष की उस महिला ने कहा जब उसे इस बात की जानकारी हम हैं न फाउण्डेशन, दिशा वेलफेयर सोसायटी के द्वारा दी गई कि आप कोरोना पॉजिटिव थे और अब आप स्वस्थ्य हो चुके हो और आपकी वजह से अब और भी लोग स्वस्थ्य हो सकते हैं, तब जबलपुर के कटँगा आलोक टॉवर, लक्ष्मी परिसर निवासी शांति आर्या ने कहा में इस पवित्र काम को करने के लिए तैयार हूं और इस तरह से शांति आर्या प्लाज्मा थैरेपी करवाने के लिए आगे आई हैं। उन्होंने आगे यह बताया कि वह इस नेक काम को करके खुद को खुशनसीब समझेंगी 7 रक्षाबंधन पर इस बार हवाई सफर सस्ता है। शहर से मुम्बई और दिल्ली आने-जाने वालों को सामान्य दिनों की तरह ही फेयर चुकाना होगा। जबकि, पिछले वर्षों में रक्षाबंधन के अवसर पर फेयर में भारी उछाल आता था। यह 12 से 20 हजार रुपए तक प्रति फ्लायर्स पहुंच जाता था। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते फ्लायर्स कम मिलने से फेयर कम है 8 शहर में कोरोना काल में भूखे और गरीबों की सेवा के साथ ही कोरोना से मृत मरीजों केअंतिम संस्कार का जोखिम भरा काम करने वाले मोक्ष संस्थान ने मेडीकल अस्पताल में इजालरत मरीजों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना के साथ सुदरकांड के पाठ का आयोजन किया। 9 सामान्य प्रशासन विभाग का फर्जी आदेश लेकर जेडीए अध्यक्ष बनने का ख्वाब बुनने वाला अब पुलिस से बचने की जुगत में लगा है। गत रात पुलिस ने उसके घर दबिश दी। पता चला कि वह दोपहर से ही फरार हो गया। पुलिस को जांच में पता चला कि वह अपने दो पहिया वाहन में भी जेडीए अध्यक्ष लिखाकर चल रहा था। दरअसल वह कंाग्रेस कार्यकता है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 10 प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक्सपायर हो चुके सामान पर डिजीटल मशीन से नई डेट डालकर बाजार में बेचकर लाभ कमाने वाले 4 लोगों को पकड़ा है। मौके से डेट बदलने के काम में आने वाली मशीन और एक्सपायर हो चुके नाम-गिरामी कंपनियों के उत्पाद जब्त किये गये है। 11 मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चैहान कोरोना को हराकर जल्द अपने घर लौटे इस कामना के साथ जबलपुर में कृषि उपज मंडी की महिला कर्मचारियों ने गणेश जी प्रार्थना की। 12 जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने बुधवार की सुबह राँझीअंतर्गत ग्राम मोहनियाँ में भू-माफिया एवं आपराधिक तत्वों द्वारा करीब दो एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाई गई दूध डेयरी एवं अगरबत्ती कारखाने को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर और अपर कलेक्टर संदीप जी आर के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही एसडीएम राँझी दिव्या अवस्थी के नेतृत्व में की गई। 13 भाजपा के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवाल खड़ा किया है. विधायक अजय विश्नोई ने ट्वीट कर कहा सीएम शिवराज सिंह चैहान चिरायु अस्पताल में स्वास्थ्य का लाभ कर रहे हैं. मेरी शुभकामना है, शीघ्र स्वस्थ होकर वापस लौटें. साथ ही मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है, चिरायु अस्पताल में रहते हुए यह भी देखें कि चिरायु में ऐसा क्या है, जो कि हम नो लिमिट बजट और सतत मॉनिटरिंग के बाद भी प्रदेश के एक भी शासकीय मेडिकल कॉलेज 4 माह में नहीं बना पाए. क्यों प्रदेश के सभी वीआईपी चिरायु की शरण में जाने मजबूर हैं. 14 शहर में अवैध शराब के कारोबार को रूकवाने के लिये अब सांसद को दखल देना पड़ा है। जिला आबकारी अमले ने सांसद राकेश से प्राप्त शिकायत के बाद शक्तिनगर की पहाड़ी स्थित ठाकुरताल इलाके में कच्ची शराब बनाने के अड्डे को नष्ट किया है। आबकारी ने यहां से 3400 किलो लाहन एव 20 लीटर तैयार कच्ची शराब जब्त की है।