Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Jul-2020

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के गृह क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन लगातार हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही भी की जा रही हैं। बतादे की लाडकुई में शनिवार देर रात हुए हवाई फायर के बाद अब प्रशासन एक्शन के मूड में आ गया है। ओर राजस्व व पुलिस द्वारा अवेध रेत परिवाहन व ओवर लोड डम्फरो पर कार्यवाही की जा रही है। वहीं अनुविभागिय अधिकारी राजस्व दिनेशसिंह तोमर ने बताया कि डम्फरो में रायल्टी व क्षमता अधिक मात्रा में रेत पाई जा रहे हैं। 12 घनमीटर की रायल्टी होने पर डम्फरो में 25 से 30 घनमीटर के करीब रेत भरी पाई जा रही, तो वहीं बिना रायल्टी के वाहन पर भी कार्यवाही की गई। वहीं अनुविभागिय अधिकारी राजस्व द्वारा एक दर्जन के करीब ओवर लोड डम्फरो पर कार्यवाही कर लाडकुई उपज मंडी में खडे किए गए। वाईट- दिनेशसिंह तोमर, एसडीएम नसरूल्लागंज