Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Jul-2020

1 जिले में कोरोना संक्रमितों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या मंगलवार के दिन मिली है। सुबह सुबह आई रिपोर्ट में एक साथ 19 लोगों के पाजिटिव मिलने के बाद से ही शहर में हडक़ंप मचा हुआ है। जहां 31 का अब तक जिले के आइसोलेशन मे उपचार चल रहा था वहीं19के मिलने के बाद उपचार रत पाजिटिव मरीजों की संख्या 50 हो गई। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिले मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 145 हो गई है जिसमें 93 ठीक हो चुके हैं। कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने बताया कि 50 में से 36 मामले बाहर से आए है और 14 संपर्क के कारण पाजिटिव हुए हैं। हालांकि सूत्रों की माने तो देर रात तक दो और पाजिटिवों के मिलने की जानकारी के बाद यह संख्या 147 बताई जा रही है। 2 जिला प्रशासन ने 1 अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक टोटल लॉक डॉउन घोषित किया है। जो कि 31 की रात 9 बजे से शुरू होकर 5 अगस्त की सुबह 5 बजे तक रहेगा। इसके साथ ही अगस्त माह से प्रत्येक शनिवार और रविवार को भी सम्पूर्ण लॉक डाऊन रहेगा। समिति के द्वारा बाजार खुले रहने का समय भी बदलकर रात 9 बजे तक कर दिया है । इस सम्बंध में कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने अपील की है कि 2 दिनों तक अभी बाजार खुले है ऐसे में नियमो का पालन करते हुए जरूरत का सामान खरीद सकते है हालांकि होंम डिलीवरी का विकल्प खुला रहेगा। 3 सांसद नकुलनाथ एवं प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाडा नगरीय क्षेत्र के समीपस्थ निर्मित सोनपुर मल्टी मे रहनेवाले गरीब परिवारों की चिंता करते हुये उन्हे राषन किट उपलब्ध करायी है। लाक डाउन के कारण अब भी सोनपुर के बहुसंख्यक परिवार संघर्ष कर रहे हैं ऐसे में कांग्रेस के पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के नेतृत्व में सोनपुर मल्टी मे 650 परिवारो मे व्यक्तिगत तौर पर संगठन के माध्यम से किराना किट का वितरण कराया है। 4 एक तरफ बढ़ते हुए कोरोना पजिटिवो के चलते जिला प्रशाशन लॉक डॉउन के निर्णय ले रहा है तो दूसरी तरफ औद्योगिक क्षेत्र ए के व्ही एन की पारसमणी कंपनी रेड जोन से मजदूर लाकर काम करवा रही है। यहा प्लास्टिक पन्नी बनाने का काम किया जाता है। कम्पनी में नागपुर के आधे मजदूर काम करते है और आधे मजदूर लोकल के है लेकिन लोकल वाले मजदूरों के साथ कम्पनी संचालक भेदभाव कर रहे है। नागपुर से आने वाले मजदूरों से 8 घंटे काम लिया जाता है और क्षेत्र के मजदूरों से 12 घंटे काम लीया जाता है जबकि सभी मजदूरों को एक समान मजदूरी दी जाती है। 5 देश के सीमा प्रहरियों के लिए बहनों ने रक्षाबंधन के अवसर पर राखी भेजा है। छत्रपति शिवाजी मित्र मंडल की महिला सदस्यों ने सेल्फ मेड राखियां बनाकर उन्हे देश की रक्षा कर रहे सैनिकों के लिए बाईपोस्ट भेजा है। शहर के मुख्य डाकघर पहुंची बहनों ने बताया कि हमें देश की सुरक्षा की चिंता करते हुए चाइनीज सामग्री का बहिष्कार करते हुए स्वदेशी अपनाना चाहिए। 6 जिले में 1 अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक की लॉक डाउन की जानकारी भले ही देर शाम जारी हुई हो लेकिन दिनभर चली अटकलों का दौर और अफवाहों का बाजार गर्म रहने से मार्केट में शहरवासियों की भीड़ बढ़ने लगी थी । लोगों को 29 जुलाई से ही लॉकडाउन का अंदेशा था जिसके चलते मंगलवार को दिन भर राखी के त्योहार के चलते जमकर भीड़ नजर आई। हालाकि अभी भी दो दिन का पर्याप्त समय प्रसाशन द्वारा दिया गया है। 7 छिंदवाड़ा रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक की वार्षिक अपराध की रोस्टर के अनुसार समीक्षा की गई। जिसे तीन चरणों में विभाजित करके की गई। छिंदवाड़ा शहर अनुभाग, सौंसर एवं पांढुर्ना तीन सबडिवीजन के अपराधों की समीक्षा बड़े विस्तार में डीआईजी द्वारा की गई। जिसमें कई आवश्यक निर्देश जारी किए गए। बताया जा रहा है कि इससे जिले की पुलिसिंग में सुधार होगा। 8 जुन्नारदेव में युवक काँग्रेस सम्मेलन में गरजते हुए विधायक सुनील उइके ने कहा कि " पुल पुलिया बनेंगे या नहीं बनेंगे, मुझे पता नहीं ,लेकिन किसी भी कांग्रेसी का सर झुके, मैं ऐसा कोई काम नहीं करूंगा"यह बात कहते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही भाजपा में शामिल होने की बात का पर्दाफाश किया। सारी अटकलों पर विराम लगा दिया। युवक काँग्रेस सम्मेलन में जिला युवक काग्रेस अध्यक्ष एवं पांढुर्ना विधायक नीलेश उईके एवं कार्यकारी अध्यक्ष विवेक मालवी एवं ब्लाक काँग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। 9 जुन्नारदेव के मेन मार्केट एवं सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। ‌ जिस को हटाने के संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने पिछले दिनों कार्रवाई करने का आस्वाशन दिय्या था ।लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने आवारा पशुओं के खिलाफ अभियान शुरू नहीं किया है । दुर्घटनाओं की संभावना के साथ ही पूरे मार्केट में इन आवारा पशुओं से गंदगी भी फैल रही है। 10 छिंदवाड़ा जिले की पुलिस को 14 गायब मोबाइल खोजने में सफलता मिली है। पुलिस कंट्रोल रूम में डीआईजी, एसपी, एडिशनल एसपी की उपस्थिति में लोगों को उनके मोबाइल वापस किए गए। डीआईजी ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले की साइबर टीम की मदद से खोए हुए मोबाइल वापस मिले हैं जिनकी करीब सवा लाख कीमत है। 11 जुन्नारदेव पुलिस थाने में शांति समिति की बैठक एसडीएम मधुवनत राव धुर्वे की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिसमें तहसीलदार कमलेश राम नीरज, एसडीओपी एसके सिंह थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह बिसेन नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू सहित नगर के नागरिक राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं पत्रकार उपस्थित हुए। शांति समिति की बैठक में कोरोना महामारी से बचने के लिए आने वाले त्योहार को फिजिकल डिस्टेंस के नियमों का पालन करते हुए मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। 12 अतिउत्साह में लोग कोरोना संक्रमण को भूल रहे थे। जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ द्वारा सोमवार को प्रशासन एवं जिला आपदा प्रबंधन समिति से लाक डाउन की मंाग भी की थी। संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि मांगे नहीं माने जाने पर वे खुद व्यापारी एक अगस्त से हड़ताल पर जाने वाले थे। लेकिन जिला प्रशासन ने लॉक डाउन की घोषणा करके एक बेहतर निर्णय किया है। जिसका वे आभार व्यक्त करते हैं। 13 कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी का क्षेत्र में प्रभाव बढ़ता जा रहा है जिसे देख चमत्कारिक हनुमान मंदिर जाम सांवली के दर्शन 31 जुलाई को जनता के लिए खुलने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस बीमारी के बढ़ते प्रभाव को देख अनुविभागीय अधिकारी कुमार सत्यम ने 31 अगस्त तक दर्शन ना खोलने का आदेश दिया गया है अब चमत्कारी हनुमान मंदिर जाम सांवली 31 अगस्त तक बंद रहेगा 14 वार्ड 23 की राशन दुकान हो या वार्ड 13 की राशन दुकान, परंतु सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कहीं भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। जिला खादय आपूर्ति विभाग कार्यालय में बैठकर जिम्मेदारी लेने से बच रहा है और लोग खाद्यान्न के चक्कर में सोसल डिस्टेंसिंग का मजाक बना दिए हैं। खड़े होने केलिए बनाए गए गोलों में अपनी अपनी बोरिया रखकर लोग दुकान में ही घ्ुास जाते हैं। 6 फीट तो दूर 6इंच का भी फासला लोगों के बीच नहीं रहता। न तो राशन सेल्समैन अपनी जिम्मेदारी समझ रहे और न ही लोग। जबकि ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन को अनिवार्य रूप से कार्रवाई करना चाहिए।