Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Jul-2020

1जिले में कोरोना महामारी से निपटने के लिए महायुद्ध छेड़ा गया है। इसका नाम किल कोरोना है। े यह अभियान शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेगा। इसमें घर घर सर्वे किया जायेगा। विक्टोरिया अस्पताल में आज इस अभियान की शुरुआत सांसद राकेश सिंह द्वारा की गई। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। सिंह ने सर्वे करने जाने वाली टीमों को किट भी प्रदान की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह अभियान प्रदेश में कोरोना से लड़ाई का हथियार बनकर उभरेगा। 2देश मे कोरोना संक्रमण के चलते अनलॉक 2 में कुछ संस्थानों और व्यवसायो को किसी भी प्रकार की रियायत नही दी गई है। मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी जेल नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय कारागार में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक कैदियों से मिलने पर रोक की सीमा बढ़ा दी गई है। जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने बताया कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को देखते हुए ये कदम उठाया गया है। 25 मार्च से 30 जून तक केंद्रीय कारागार में कैदियों को उनके परिजनों से मुलाकात करने पर प्रतिबंध लगाया गया था जो कि 31 जुलाई तक ओर बढ़ा दिया गया है। कैदियों को उनके परिजनों से बात करने के लिए जेल प्रबंधन ने 14 टेलीफोन की व्यवस्था की है । टेलीफोन के माध्यम से कैदी भाई अपने परिजनों से आसानी से बात कर सकेंगे। 3जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो.एसएस ठाकुर सेवा निवृत्त हो गये हैं। इस अवसर पर स्टॉफ द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। प्राध्यापकों और कर्मचारियों द्वारा शाल, श्रीफल एवं सम्मानपत्र भेंट किया गया। विदाई के दौरान प्राचार्य प्रो.ठाकुर देख भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि 35 सालों की सेवा के दौरान इस कॉलेज ने उनको पहचान दी है। मध्यभारत के सबसे बड़े और सबसे पुराने इंजीनियङ्क्षरग कॉलेज में उन्होंने पढ़ाया और उसी कॉलेज की बागडौर संभालने का मौका मिला। 300 अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च जनरल का प्रकाशन करने के साथ ही 28 पीएचडी भी उनके अंडर में हुई। 4वैश्विक महामारी के कारण किए गए लॉक डाउन से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले, गरीब, असहाय आदि लोगों के पास जीवनयापन की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे लोगों के लिए सरकारी तंत्र द्वारा जगह-जगह भोजनालय की व्यवस्था भी की गई थी। इसके अलावा समाजसेवियों, सामाजिक संस्थाओं, विधायक व सांसद भी सेवा करने के लिए आगे आए। इस दौरान गरीबों को बांटने के लिए लाखों का अनाज नगर निगम को दिया गया, लेकिन नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों ने गरीबों के खाने पर ही डाका डाल दिया। कागजों में अनाज का वितरण कर दिया गया है। इसकी जांच अब जिला प्रशासन कर रहा है। 5अनलॉक-2 के तहत जिले में बाजार में दुकान खुलने का समय बढ़ गया है। अभी दुकानें सुबह सात से रात 8.30 बजे तक खुलती थीं। अब इसे सुबह पांच से रात 9.30 बजे कर दिया गया है। रात्रकालीन कर्फ्यू रात 10 बजे से शुरू होकर सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने मंगलवार को एक से 31 जुलाई तक दी जाने वाली छूट एवं प्रतिबंधों के सम्बंध में आदेश जारी किए हैं। 6मझौली थानांतर्गत खितोला गांव निवासी 28 वर्षीय शिववती कोल ने दहेज प्रताडना के चलते आत्मदाह किया था। एसडीओपी भावना मरावी की जांच के बाद मझौली पुलिस ने दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एसडीओपी सिहोरा ने बताया कि 23 जून को खितोला गांव निवासी शिववती कोल झुलस गई थी। उसे मेडिकल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई थी। 7मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज बुधवार को मिली जाँच रिपोर्ट्स में छह व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में गणेश मंदिर दीक्षितपुरा निवासी बड़ा फुहारा में रूपाली शो रूम के सामने स्थित बैग दुकान का संचालक उम्र 45 साल, मदन मोहन मालवीय वार्ड निवासी तहसील कार्यालय के समीप चाय की दुकान चलाने वाला 27 साल का युवक, आईटीआई माढ़ोताल दीनदयाल वार्ड निवासी 50 वर्षीय पुरुष, पूर्व में पॉजिटिव मिले व्यक्ति के सम्पर्क में आया ज्योति नगर आनन्द कुंज गढ़ा निवासी डेयरी व्यवसायी का 16 वर्षीय भतीजा , सिटी कोतवाली के समीप रहने वाली 28 वर्षीय महिला जिसके पिता पूर्व में संक्रमित पाये गये थे तथा हनुमानताल खेरमाई वार्ड निवासी पूर्व में पॉजिटिव पाई गई महिला का पति उम्र 45 वर्ष शामिल है ।