Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यक्तित्व
21-Jun-2020

छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ का आज 46वां जन्मदिन है। कोरोना महामारी संकट और गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिको की शहादत के सम्मान में उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मानाने का फैसला लिया है l नकुल नाथ का जन्म 21 जून 1974 को हुआ था l नकुलनाथ की स्कूली शिक्षा अपने पिता की तरह ही दून स्कूल में हुई है. इसके बाद उन्होंने अमेरिका में बोस्टन से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक किया है l नकुलनाथ छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में पहली बार वर्ष 1996 के चुनाव में तब सक्रिय हुए थे जब उनकी मां अलका नाथ ने चुनाव लड़ा था l 25 वर्षो की अपनी राजनितिक सक्रियता के चलते नकुलनाथ ने संसद तक का सफर तय किया है l "नकुलनाथ दिल से बोलते हैं। अपने पिता की तरह सीधा संवाद करते हैं वे उन्हीं की तरह सहज हैं, जिसके कारण लोगों को नकुलनाथ में अब कमल नाथ की छवि दिखने लगी है।" नकुलनाथ की पहचान शांत और कम बोलने वाले नेता की है। जनता और कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करने के साथ एक-एक समस्या को जानकर उसका निदान करना उनकी खूबी है। नकुल नाथ ने अपने संसदीय क्षेत्र को 1 साल में विकास की कई सौगाते दी है l नकुल नाथ ने अपनी सांसद निधि की सारी राशि क्षेत्र के विकास कार्यों पर खर्च कर देश में अपनी अलग पहचान बनाई है l नकुल नाथ संसद की वाणिज्य और पंचायत एवं ग्रामीण विकास समिति में बतौर सदस्य समय समय पर अपने सुझाव भी रखते है l वर्तमान में नकुल नाथ स्वस्थ्य शिक्षा और रोजगार पर फोकस कर 40 वर्षो से निरतर चली आ रही छिंदवाड़ा की विकास यात्रा को आगे बढ़ाते हुए विज़न 20-50 को लेकर काम कर रहे है l ईएमएस टीवी की और से उन्हें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाये l