राज्य
#मुख्यमंत्री #शिवराजसिंहचौहान का #वीडियोवायरल करने के आरोप में, क्राइम ब्रांच #भोपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री #दिग्विजयसिंह सहित 12 लोगों पर मामला दर्ज किया है।क्राइम ब्रांच ने #भाजपा द्वारा की गई शिकायत पर #एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि #दिग्विजयसिंह ने शिवराज का फेक वीडियो शेयर किया। जिसके बाद #कांग्रेस ने भी अब #भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने #गुड्डूचौहान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया और सीएम शिवराज का पुतला दहन किया ।