राज्य
राजधानी #भोपाल में कंटेनमेंट क्षेत्रों को छोड़कर सोमवार से सभी धार्मिक स्थल खुल गए हैं। मंदिरों में भक्तों को सिर्फ दर्शन करने की अनुमति है। अगरबत्ती से लेकर प्रसाद, फूल और जल चढ़ाने पर रोक है। #मंदिर में बैठने, भीड़ लगाना और खड़े होकर बातचीत करने की भी मनाही है। #मुख्यमंत्री #शिवराजसिंहचौहान ने भी #करुणाधाममंदिर पहुंचकर दर्शन किए। उन्होने कहा कि उन्होने माता रानी के चरणों में प्रणाम कर इस महामारी से बचाव के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा आज 84 दिन बाद धर्मस्थल खुले हैं।माता रानी से प्रार्थना करता हूँ कि हम सभी भक्तों को इस विपदा की घड़ी में शक्ति दें और अपना आशीर्वाद व स्नेह हम सभी पर बनाए रखें।