#मुख्यमंत्री #शिवराजसिंहचौहान का #वीडियोवायरल करने के आरोप में, क्राइम ब्रांच #भोपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री #दिग्विजयसिंह सहित 12 लोगों पर मामला दर्ज किया है।क्राइम ब्रांच ने #भाजपा द्वारा की गई शिकायत पर #एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि दिग्विजय सिंह ने शिवराज का फेक वीडियो शेयर किया। इन आरोपों के बाद दिग्विजय का बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का कहना है कि जब से सीएम शिवराज सिंह चौहान के दलालों ने #बुधनी के #आदिवासियों को ठगा है ।आदिवासियों से ठगी के लिए उन पर f.i.r. तक दर्ज नहीं हुई है। दिग्विजय ने आगे कहा कि जब मैंने उनके आदिवासियों के हक के लिए शिवराज के खिलाफ आवाज उठाई और कहा कि आपके दरवाजे पर आकर धरना देना होगा तो भाजपा तिलमिलाई गई है और मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी।