उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक चौकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि पार्क में एक कसरत करने वाली मशीन अपने आप ही चल रही है। इसमें कुछ पुलिसवाले भी नजर आ रहे हैं, जो इस वीडियो को बना रहे हैं। इसे मशीन को कौन चला रहा है, इसे देखकर हर कोई हैरान परेशान है। इसे लोग भूत मशीन की संज्ञा देने लगे। फिलहाल मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की है और भूत की बात को अफवाह बताया है। झांसी के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल श्रीवास्तव ने बताया, इस झूले में अधिक ग्रीस लगे होने से एक बार हिला देने से कुछ सेकंड तक हिलता रहता है। किसी शरारती तत्व ने झूला हिलाकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया है। पुलिस ने जांच की और झूले को हिलाकर उसका वीडयो बनाया है।