बीजेपी नेता और पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर कांग्रेस लगातार गिरफ्तारी की मांग कर रही है l राजवाड़ा पर देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा के पास धरने पर बैठे प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला, विधायक विशाल पटेल और शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने सुदर्शन गुप्ता की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग की. वहीं कांग्रेस नेताओं की जिद के सामने प्रशासन और पुलिस घुटने के बल बैठकर हाथ जोड़कर धरना खत्म करने का अनुरोध किया गौरतलब है कि शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का जन्मदिन था. इस अवसर पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने कार्यक्रम में जरूरतमंदों को राशन वितरण किया था. इस दौरान न तो शारीरिक दूरी का पालन किया गया, न सेनिटाइजर का उपयोग, ना ही सबके चेहरे पर मास्क नजर आए.