1#मध्यप्रदेश में #कोरोना #संक्रमण के मामले #लगातार बढ़ते जा रहे हैं। #संक्रमण के बढ़ते #मामलों को देखते हुए #मध्यप्रदेश #सरकार ने एक #बड़ा #निर्णय लिया है। #प्रदेश के #गृहमंत्री #नरोत्तम #मिश्रा ने कहा कि अब #राजधानी #भोपाल में हर #शनिवार एवं #रविवार को सभी #बाजार #बंद रहेंगे। #शनिवार और #रविवार को केवल #आवश्यक #सामग्री की दुकानें #खुलेंगी जैसे कि #दूध और #दवाइयां। 2#भाजपा नेता #ज्योतिरादित्य #सिंधिया और उनकी #मां #माधवी #राजे की #सेहत को लेकर #बड़ी #खबर आई है। #कोरोना #वायरस के #कारण #अस्पताल में #भर्ती #ज्योतिरादित्य #सिंधिया और उनकी #मां #माधवी #राजे #सिंधिया की #दूसरी #रिपोर्ट #निगेटिव आई है। माना जा रहा है कि अब #ज्योतिरादित्य #सिंधिया को जल्द ही #अस्पताल को #डिस्चार्ज किया जा #सकता है। 3#मध्य प्रदेश में #कोरोना #वायरस लगातार अपने #पांव पसार रहा है। #बीते #24 घंटों के दौरान #गुरुवार रात तक #प्रदेश में #कोरोना के #192 नए #मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब #प्रदेश में #कोरोना #वायरस के #पॉजिटिव #मरीजों की #संख्या #बढ़कर #10241 हो गई है। 4#मुख्यमंत्री #शिवराज #सिंह #चौहान के आरोपों पर #पलटवार करते हुए #पूर्व #मुख्यमंत्री #कमलनाथ ने कहा है कि #किसानों की #कर्ज #माफी, #युवाओं #को #रोजगार, #सस्ती #बिजली, #महिला #सुरक्षा आदि काम करना #यदि #पाप है तो #प्रदेश के #हित में हम यह #पाप करते रहेंगे. 5#इससे पहले #भाजपा #कार्यकर्ताओं की #बैठक में #मुख्यमंत्री #शिवराज #सिंह #चौहान ने कहा कि हमने तो #धर्म का काम करते हुए #पापियों के #विनाश का #पुण्य किया है. #शिवराज ने कहा कि #नाथ #सरकार #झूठ और #धोखे की #बुनियाद पर #खड़ी थी इसलिए उसका यह #हश्र हुआ. 6वहीं #पूर्व #मुख्यमंत्री #दिग्विजय #सिंह ने कहा कि #शिवराज को #धन्यवाद जिन्होंने #मध्य #प्रदेश #सरकार #गिराने में #मोदी - #शाह के #शामिल होने का #भंडाफोड़ किया. #उन्होंने कहा कि अब यह #साफ हो गया कि जब #प्रधानमंत्री को #कोरोनावायरस के लिए #समय देना था, वह #चुनी हुई #सरकार को #गिराने में #व्यस्त थे. 7#भाजपा #प्रदेश #अध्यक्ष #वीडी शर्मा ने कहा कि #कमलनाथ से पहले #देश में #105 #सरकारें गिराने का #कारनामा #कांग्रेस ने किया है, #106 वीं सरकार #गिराने का #श्रेय भी #दिग्विजय की #कृपा से कांग्रेस के #खाते में जाता है. 8#मध्यप्रदेश में आगामी #उपचुनाव से पहले ही #कांग्रेस के #कई #दिग्गज #नेताओं ने #हथियार #डाल दिए हैं. #अजय #सिंह, #अरुण #यादव, #मीनाक्षी# नटराजन, #मुकेश #नायक, और #पूर्व #मंत्री #रामनिवास #रावत ने #चुनाव लड़ने में #दिलचस्पी नहीं #दिखाई. 9उधर #कांग्रेस के# वरिष्ठ #नेता #माणक #अग्रवाल ने #ज्योतिरादित्य #सिंधिया पर #एक #करोड़ #रुपए लेकर #सरताज #सिंह को #विधानसभा टिकट देने का #आरोप लगाया है. #सरताज #सिंह का #कहना है कि यह आरोप #तथ्यहीन है. 10#कांग्रेस में #वापसी करने वाले #चौधरी #राकेश #सिंह #चतुर्वेदी ने कहा है कि #दिग्विजय #निष्ठा और #त्याग की #बात कर रहे हैं #अच्छा होगा कि वह #स्वयं पहल कर #फूल #सिंह #बरैया को #राज्यसभा #चुनाव में #प्रथम #वरीयता का #उम्मीदवार #बनवाकर #त्याग करें.