Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Jun-2020

1#प्रदेश में #अनलॉक- 1 में #ढील दिए जाने के बाद #सोशल #डिस्टेंसिंग का #पालन नहीं करने के #दुष्परिणाम #सामने आने लगे हैं। #प्रदेश में #संक्रमित #मरीजों की #संख्या 10 हजार को #पार (10049) कर गई है। #इंदौर में 3922 #मरीज हो गए हैं। #भोपाल में #आंकड़ा 2131 पर पहुंच गया है। #राज्य में अब तक #427 #मरीजों की मौत हो चुकी है। 2#मध्यप्रदेश के #पूर्व मुख्यमंत्री #कमलनाथ ने #कांग्रेस #सरकार के #तख्तापलट पर #ऑडियो - #वीडियो #वायरल होने के बाद कहा है कि #मैं शुरू दिन से ही #कह रहा था कि #भाजपा ने #जनादेश प्राप्त #सरकार को #साजिश व #प्रलोभन का #खेल रच कर #गिराया है, इस #बात की #पुष्टि भी हो #गई और #सच्चाई #जनता के #सामने आ गई है. 3#इससे पहले #मुख्यमंत्री #शिवराज #सिंह #ऑडियो - #वीडियो #वायरल हुआ जिसमें वह# इंदौर के #सांवेर में #विधानसभा #सीट के कार्यकर्ताओं को #संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि #केंद्रीय #नेतृत्व के इशारे पर #सिंधिया - #सिलावट के साथ मिलकर #सरकार गिराई थी. #शिवराज ने पूछा कि #तुलसी #सिलावट नहीं #जीते तो क्या मैं #मुख्यमंत्री रहूंगा. 4#कांग्रेस ने इस #ऑडियो के #वायरल होने के बाद #कहा कि वह #इसकी शिकायत #राष्ट्रपति और #सुप्रीम #कोर्ट में भी करेगी. #पूर्व #मंत्री #जीतू #पटवारी ने #प्रेस #कॉन्फ्रेंस में कहा कि #मुख्यमंत्री ने #खुद सचाई #बयां कर दी है. 5#कांग्रेस से भाजपा में #शामिल हुए #पूर्व #केंद्रीय #मंत्री #ज्योतिरादित्य #सिंधिया का भी एक #डेढ़ वर्ष #पुराना #ऑडियो सामने आया है #जिसमें #अनीता #नाम की कोई #महिला किसी #पाराशर के कहने पर #50 #लाख #रुपए लेने की #बात करते हुए #सिंधिया से कह रही है कि #उसे फिर भी #विधानसभा #टिकट नहीं मिली. 6#पूर्व #मुख्यमंत्री #दिग्विजय #सिंह ने कहा है कि यदि #कांग्रेस #धोखा देने वालों को इसी तरह #नवाजेगी तो #ईमानदार #कांग्रेसजनों के #मन में #पीड़ा होगी. उन्होंने कहा कि यदि #चौधरी #राकेश #सिंह को प्रायश्चित कर #कांग्रेस में आना है तो #उपचुनाव में भाजपा को हराएं. 7#पूर्व #वित्त #मंत्री #तरुण #भनोत के #बंगले को फिर से #गया है. यह #बंगला #भाजपा# प्रदेश अ#ध्यक्ष को आवंटित हो चुका है. वहीं #तरुण #भनोत ने दूसरे #बंगले के लिए #पत्र लिखा है. 8#जबलपुर के #वास्तु #शास्त्री #अभिषेक #जैन ने कहा है कि #मंत्रालय में #वास्तु #दोष के कारण #मुख्यमंत्री लंबे समय तक #टिक नहीं पा रहे हैं. उन्होंने #कमलनाथ की #कुर्सी जाने में भी #वास्तु #दोष का #हवाला दिया. 9#केंद्रीय #मंत्री #नितिन #गडकरी ने #वीडियो #कॉन्फ्रेंसिंग के #माध्यम से #वर्चुअल #रैली को #संबोधित करते हुए बताया कि #मध्यप्रदेश जमीन #अधिग्रहण कर ले तो #प्रधानमंत्री खुद #चंबल #एक्सप्रेस वे का #भूमि #पूजन करेंगे. 10#मुख्यमंत्री #शिवराज #सिंह #चौहान गुरुवार को #वीडियो #कॉन्फ्रेंसिंग के #माध्यम से #पंचायतों की #समिति के #प्रधानों के साथ #ग्रामीण #विकास पर #चर्चा करेंगे.