1#मध्य प्रदेश में #संक्रमित मरीजों का #आंकड़ा 9849 पर पहुंच गया है। #420 लोगों की मौत हो चुकी है। #इंदौर में 3881 #संक्रमित और 161 की #मौत हो चुकी है। #भोपाल में 2053 संक्रमित और# 67 लोगों की मौत हो चुकी है। #प्रदेश में 6729 #मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। 3120 #एक्टिव मरीजों का #इलाज चल रहा है। 2#पूर्व मुख्यमंत्री #कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि #कोरोनावायरस #संक्रमण को लेकर #मुख्यमंत्री #शिवराज सिंह चैहान ना तो पहले #गंभीर थे और ना अब #गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि #शिवराज 16 मार्च तक #कोरोना संक्रमण का #मजाक उड़ाते रहे. 3#कांग्रेस अध्यक्ष #कमलनाथ ने कहा है कि सरकार की #लापरवाही के कारण खुले में रखा #गेहूं भीग गया और #करोड़ों का #नुकसान हो गया. उन्होंने कहा कि इस #मुद्दे को लेकर #कांग्रेस #आंदोलन करेगी. 4#वरिष्ठ कांग्रेस #नेता #सज्जन सिंह वर्मा ने #सोशल मीडिया पर #वीडियो संदेश में #12वीं के विद्यार्थियों से कहा है कि आप# परीक्षा दें और परिणाम की चिंता ना करें, 3 महीने बाद #कांग्रेस की सरकार बनेगी और हम #विद्यार्थियों के #भविष्य के साथ #खिलवाड़ नहीं होने देंगे. 5#मध्यप्रदेश #कांग्रेस #अध्यक्ष के #मीडिया #समन्वयक #नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि #मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने यह #सचाई बयां कर दी है कि उन्होंने #केंद्रीय नेतृत्व के #आदेश पर #ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मिलकर #सरकार गिराई थी. 6#भारतीय जनता पार्टी की #वर्चुअल #रैली में आज #नागपुर से केंद्रीय #मंत्री नितिन गडकरी #लाइव होंगे. दिल्ली से #केंद्रीय मंत्री #नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, #विनय सहस्त्रबुद्धे और फग्गन सिंह कुलस्ते भी #लाइव रहेंगे. 7इस #वर्चुअल #रैली में गडकरी #चंबल #प्रोग्रेस #वे का ऐलान कर सकते हैं. #वर्चुअल रैली को #केंद्रीय पर्यटन राज्य #मंत्री #प्रहलाद पटेल भी #संबोधित करेंगे. 8#मध्यप्रदेश कांग्रेस के #सचिव #अकबर बैग ने #मुस्लिम समाज को #पार्टी में उचित स्थान देने की मांग करते हुए #पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को #पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि 24 #सीटों पर #उपचुनाव के लिए बनी #टीम में किसी #मुस्लिम को नहीं रखना #ठीक नहीं है. 9पूर्व #मंत्री व #भाजपा नेता दीपक जोशी ने कहा है कि #पूर्व #मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा की गई #तारीफ उनके लिए गौरव का #विषय है. उन्होंने कहा कि जिन पर #पैसा लेकर #सरकार गिराने का आरोप है वह #स्पष्ट करें. #दीपक ने दोहराया कि उनके लिए सभी #विकल्प खुले हैं. 10#पूर्व #मुख्यमंत्री #दिग्विजय सिंह ने उनके नाम से #फर्जी #ट्विटर #अकाउंट चलाने की शिकायत #साइबर #सेल के #एसपी से की है.