#मोदीसरकार ने अपने बीते 6 सालों के कार्यकाल में ऐसे काम किए हैं, जिनके बारे में किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि ये एक दिन सच्चाई बन जाएंगे। मोदी सरकार द्वारा लिये गए निर्णय और किए गए काम #इतिहास के पन्नों में दर्ज गए हैं। #भारतीयजनतापार्टी ने यह तय किया है कि पार्टी मोदी सरकार के इन गौरवपूर्ण कामों को लेकर #प्रदेश की जनता तक जाएगी और एक #अभियान चलाकर जनता को इन कामों की जानकारी देगी। पार्टी #वर्चुअलरैली, #वर्चुअल कांफ्रेंस और घर-घर संपर्क के द्वारा मोदी सरकार की इन उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष #विष्णुदत्तशर्मा ने सोमवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कही। उन्होने कहा कि 10 जून की वर्चुअल रैली की साथ ही घर-घर संपर्क अभियान भी शुरू हो जाएगा। उन्होने कहा कि देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर अर्थव्यवस्था तक को मजबूत बनाने तक के काम किए।