Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-May-2020

मध्य प्रदेश में अब तक 49 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। केवल तीन जिले ही ऐसे बचे हैं जहां कोरोना नहीं पहुंचा है। हाल में जहां कोरोना के संक्रमित पाए गए हैं उनमें बालाघाट, छतरपुर, उमरिया, सिंगरौली, सिवनी और राजगढ़ जिले शामिल हैं। जो तीन जिले कोरोना से बचे हैं उनमें कटनी, नरसिंहपुर और निवाड़ी में कोई पॉजिटिव नहीं मिला है। प्रदेश मे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5981 हो गई है, इनमें से गुरुवार को ही 248 नए केस सामने आए हैं। अब तक कुल 270 की मौत हुई है।इधर, प्रदेश में फीवर क्लीनिक शुरू हो गए हैं। सभी जिलों में 1391 फीवर क्लीनिक का संचालन शुरू हो गया है, इनमें अभी तक 42 हजार से अधिक लोग स्वास्थ्य परीक्षण करा चुके हैं। 30 हजार से अधिक लोगों को ‘होम आइसोलेशन’ में रहने की सलाह दी गई और 6050 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं राजधानी में शुक्रवार को 27 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें ज्यादातर जाटखेड़ी के हैं। उच्च शिक्षा विभाग के एक अफसर भी संक्रमित हुए हैं।