राज्य
राजधानी भोपाल का जाटखेड़ी इलाका अब नया संक्रमित क्षेत्र हो गया है| शादी के तीसरे दिन जाटखेड़ी निवासी युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है| जिसके बाद सरकार ने शादी, बारात को लेकर नया फैसला किया है| प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि अब कोई भी बारात बसों से नहीं जायेगी, साथ ही निर्धारित संख्या से अधिक बारात ले जाने पर एफआईआर होगी|