Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-May-2020

कोरोना महामारी में हजारों जरूरतमंदों को रोज खाना पहुंचाकर 30 दिनों तक भोपाल उत्सव मेला समिति ने गरीब, जरूरतमंदों, विद्यार्थियों, मजदूरों और असहायों को दोनों टाइम भोजन पहुंचाकर सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। भोपाल मेला समिति पूरे साल गरीबों की सेवा कर नर से नारायण की सेवा का जो उदाहरण प्रस्तुत किया है। उसके कारण मध्य प्रदेश की राजधानी में भोपाल उत्सव मेला समिति की विशिष्ट पहचान है। गरीब मजदूरों,विद्यार्थियों, असहाय लोगों को जनता कर्फ्यू और लाकडाउन के दौरान, दोनों समय भोजन उपलब्ध कराकर भोपाल उत्सव मेला समिति ने मानव सेवा एवं सामाजिक सरोकार की पुनीत परंपरा का पालन किया है। इतनी ही नहीं, भोपाल उत्सव मेला समिति ने हर सप्ताह मोतियाबिंद और आंखों के ऑपरेशन के लिए जगह-जगह कई वर्षों से कैंप लगाकर लाखों लोगों का निशुल्क उपचार कराया है। निस्सहाय एवं विकलांग लोगों के लिए शिविर लगाकर गरीबों की सेवा करने की समिति की विशिष्ट पहचान है। इस लॉक डाउन के दौरान हजारों लोगों को दोनो समय भोजन 30 दिनो तक कराकर सेवा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। भोपाल मेला समिति के उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल एवं सचिव सुनील जैनाविन ने जानकारी देते हुए कहा, राम रसोई के नाम से प्रतिदिन 3000 पैकेट दिन में पूरी सब्जी और शाम को खिचड़ी और पुलाव के पैकेट विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई गई है। भोजन बनाते समय समिति द्वारा सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है। वहीं भोजन का सही वितरण हो, इसके लिए भी बेहतर कार्य योजना तैयार की। समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह मेला, भोपाल शहर की जनता का है। मेला प्रबंधन का दायित्व है,कि वह सेवा कार्यों के माध्यम से समिति की उपयोगिता हमेशा जरूरतमंदों के बीच बनाकर रखे। इस कार्य में समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल,सचिव सुनील जैनाविन, शैलेंद्र निगम, प्रफुल मालवीय, डॉक्टर योगेंद्र सक्सेना,श्रीकांत गुप्ता, अशोक वाणी, ममतेश शर्मा, पिंकी शर्मा, प्रेम गुरु और कमलेश का बड़ा योगदान था। लगभग 30 दिन चली इस राम रसोई के समापन अवसर पर पूर्व मंत्री एवं नरेला क्षेत्र के विधायक श्री विश्वास सारंग, एक्सप्रेस समूह के सनत जैन उपस्थित थे। समापन अवसर पर विश्वास सारंग और सनत जैन ने इस पुनीत कार्य को इतने बेहतर ढंग से करने के लिए,आयोजक समिति के मनमोहन अग्रवाल उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल सचिव सुनील जैनाविन और सभी लोगों को बधाई एवं धन्यवाद देते हुए कहा, कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान भोपाल मेला समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जो मेहनत की है। इतना अच्छा भोजन सभी को समय पर पहुंचा कर जो सेवा की है। वह समाज के लिए अनुकरणीय है।