मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के बीच शराब दुकानें सियासी मुद्दा बन गई है| एक तरफ सरकार ने शराब दुकानें खोले जाने की अनुमति दी है, वहीं शराब कारोबारियों ने स्तिथि सामान्य नहीं होने तक दुकानें नहीं खोलने का फैसला किया है| इसको लेकर अब कांग्रेस ने सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है| पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर हमला बोलते हुए कहा शिवराज सरकार चाहती है कि इस महामारी में भले धार्मिक स्थल ना खुले, लेकिन शराब की दुकानें जरूर खुले| प्रदेश भले कोरोना की चपेट में आता जाये इन्हे कोई फर्क नहीं पड़ता| कमलनाथ ने कहा ‘यह वही लोग है जो विपक्ष में बैठकर प्रदेश में शराब को लेकर रोज़ विरोध करते थे , प्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने के आरोप लगाते थे। आज सत्ता में आकर यही शराब के सबसे बड़े पैरोकार बन गये है। प्रदेश भले कोरोना की चपेट में आता जाये कोई फ़र्क़ नहीं लेकिन शराब की बिक्री अनवरत चालू रहे ‘।