1 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ग्वालियर में लॉक डाउन के दौरान महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की जयंती मनाने की घटना की कड़ी आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा है कि वह स्पष्ट करें कि उनकी पार्टी गोडसे के साथ है या गांधी के साथ. 2 छिंदवाड़ा में गुमशुदगी के पोस्टर लगाए जाने की घटना पर टिप्पणी करते हुए कमलनाथ ने कहा है कि हम क्षेत्र के लोगों के संपर्क में हैं, छिंदवाड़ा की जनता की तकलीफों को समझ कर उनके समाधान में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि नकुल नाथ 23 मार्च तक लोकसभा में रहे और इसके बाद लॉक डाउन शुरू हो गया इस अवधि में छिंदवाड़ा जाना लॉक डाउन का उल्लंघन होता. 3 वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने आरोप लगाया कि भाजपा ने एक दिन पहले ही कमलनाथ सरकार का 500 करोड़ का घोटाला उजागर किया है. संभव है, कांग्रेस ने इस मुद्दे को दबाने के लिए पोस्टर की रणनीति अपनाई हो. 4 कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए प्रेमचंद को ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी सिलावट के विरोध में बयानबाजी और पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण बाहर किया जा सकता है. गुड्डू ने कहा था कि सांवेर से तुलसी सिलावट को हराना उनका लक्ष्य है, सिलावट की हार सिंधिया की हार होगी. 5 मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि भाजपा ने आपदा को भी भ्रष्टाचार के अवसर में बदल दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में कोरोनावायरस पीड़ित मरीज के भोजन पर 600 रुपए प्रतिदिन खर्च हो रहे हैं जबकि मध्यप्रदेश में यह खर्च 2000 रुपए है इसकी जांच होनी चाहिए. दैनिक भास्कर 6 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांचों मंत्रियों के साथ बैठक करके तय किया है कि बाहरी राज्यों से आने वाले सभी मजदूरों को मनरेगा में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. सरकार ने यह भी तय किया है कि मनरेगा के काम मशीनों से नहीं कराए जाएंगे. पत्रिका 7 मध्यप्रदेश में मंगलवार को 229 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही संख्या बढ़कर 5716 पहुंच गई. इनमें से 258 की मौत हो चुकी है और 2630 ठीक हो चुके हैं. 8 भोपाल में मंगलवार को 49 कोरोना वायरस संक्रमित मिले और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1165 हो गई. इनमें से 40 की मौत हो चुकी है, 672 मरीज ठीक हो चुके हैं. भोपाल में जहांगीराबाद में मरीजों की संख्या बढ़कर 300 के पार पहुंच गई है. कुवैत सहित अन्य देशों से लाए गए 240 यात्रियों में 24 और पॉजिटिव मिले हैं. पत्रिका 9 उज्जैन में एक ही दिन में सर्वाधिक 58 संक्रमित मिले. ग्वालियर में डिस्चार्ज होने के दूसरे दिन व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर फिर भर्ती किया गया. सागर में भाजपा पार्षद की कोरोनावायरस से मौत हो गई. वहीं उज्जैन में भाजपा विधायक के भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. दैनिक भास्कर 10 बैतूल जिले के एक गांव के पास तवा नदी में अवैध रेत खनन और परिवहन रोकने गए तहसीलदार राजस्व और पुलिस टीम पर रेत माफिया और ग्रामीणों ने पत्थर से हमला कर दिया. इस हमले में पटवारी हरीश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, कुल 5 लोग घायल हुए हैं