कोरोना संकटकाल के बीच राहत देते हुए प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा ऐलान किया है। मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए गृहमंत्री ने बताया कि 22 मई से मध्यप्रदेश में ‘कोई नहीं रहेगा बेरोजगार’ अभियान की शुरूआत होगी। जिसके तहत सबको रोजगार दिया जायेगा। वहीँ उन्होंने कहा है कि प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार दिया जाएगा। प्रत्येक शहरी विक्रेता को 10000 रूपए मिलेंगे। इसके साथ ही प्रदेश में लोकल के लिए वोकल को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रेस कांफ्रेंस करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ग्लोबल टेंडर में सरकार ने रोक लगा दी है। खास तौर पर चिकित्सा उपकरणों के लिए यह फैसला लिया गया है। प्रदेश को मनरेगा अंतर्गत 11000 करोड़ से अधिक की राशि मिलेगी। गांव में जल संरचनाएं बनेगी। प्रत्येक शहरी विक्रेता को 10000 रूपए मिलेंगे।