राज्य
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सिंह के चंबल एक्सप्रेस वे को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान सबसे बड़ी झूठ की दुकान चला रहे हैं और उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस झूठ में शामिल होकर एक और एक ग्यारह हो गए।उन्होने सीएम शिवराज के ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस वे योजना को ठंडे बस्ते में डाल वाली बात पर कहा यह सरासर झूठ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ही इस योजना को प्रारंभ करने के लिए अनेकों प्रयास किए।