Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-May-2020

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि भाजपा को चिंता प्रदेश में कोरोनावायरस संकट की नहीं है उसे सत्ता की भूख है. उन्होंने कहा कि कितना शर्मनाक है कि आज कोरोना प्रभावित इलाकों एवं प्रदेश की सीमाओं पर जाकर, मजदूरों से मिलकर उनका दर्द जानने की आवश्यकता है लेकिन भाजपा नेता उप चुनाव की तैयारियों के लिए कार्यालय जा रहे हैं. दैनिक भास्कर मध्यप्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बिजली कंपनियों द्वारा जनता से मनमाने बिजली के बिल वसूला जाने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने वीडियो प्रेस कांफ्रेंसिंग में कहा कि आम उपभोक्ताओं को बगैर मीटर रीडिंग 4 से 5 हजार तक के बिल दिए गए हैं, बंद उद्योगों में भी बिजली के फिक्स चार्ज वसूले जा रहे हैं. दैनिक भास्कर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार की कर्ज माफी योजना मध्यप्रदेश इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है. उन्होंने कहा कि किसानों के खाते में पैसा पहुंचा नहीं, किसी किसान का दो लाख का कर्ज माफ नहीं हुआ, जो प्रमाण पत्र दिए हैं वह फर्जी हैं. दैनिक भास्कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में हुए 12000 करोड़ के कार्यों की फाइलें शिवराज सरकार ने तलब की हैं. सोमवार को कमलनाथ सरकार के 6 माह के कामकाज की समीक्षा के लिए बनी मंत्री समुदाय की बैठक में नरोत्तम मिश्रा के अलावा तुलसी सिलावट और कमल पटेल भी मौजूद थे. मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट के बीच सोमवार को प्रोटेम स्पीकर जगदीश देवड़ा ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की. देवड़ा ने इसे सौजन्य मुलाकात बताया. दैनिक भास्कर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके यहां के प्रवासी श्रमिकों को ले जाने के लिए पत्र लिखकर आग्रह किया है कि इंदौर - कोलकाता के बीच विशेष ट्रेन चलाई जाने की आवश्यकता से रेल मंत्रालय को अवगत कराना चाहिए. दैनिक भास्कर मध्यप्रदेश में लॉक डाउन 4 नए स्वरूप में केंद्र की गाइडलाइन के साथ जारी किया गया है. इस दौरान भोपाल की शहरी सीमा, इंदौर - उज्जैन जिले, बुरहानपुर - जबलपुर - खंडवा - देवास नगर निगम तथा मंदसौर - नीमच - धार - कुक्षी के नपा क्षेत्र रेड जोन में रखे गए हैं. जहां पर पाबंदियां जारी रहेंगी. दैनिक भास्कर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को कोरोना के 59 नए पॉजिटिव मरीज मिले. 28 मरीज जहांगीराबाद क्षेत्र के हैं. मंगलवारा, अशोका गार्डन, गोविंदपुरा, छत्रसाल नगर, बाग फरहत अफजा में भी मरीज मिले हैं. शहर में मरीजों की संख्या 1076 हो गई है. मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमित 259 नए मरीज मिले और कोरोनावायरस पीड़ित मरीजों की संख्या 5236 तक पहुंच गई. इनमें से 252 की मौत हो चुकी है, जबकि 2435 ठीक हो चुके हैं. दैनिक भास्कर कोरोनावायरस संकट के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने पंजीयन शुल्क को 3ः घटाकर 2.5ः कर दिया है. इसके बाद से भोपाल सहित प्रदेश में रजिस्ट्री शुरू कर दी गई. दैनिक भास्कर