राज्य
कमलनाथ सरकार के अंतिम 6 माह के कार्यकाल में लिए गए फैसलों की समीक्षा के लिए गठित ‘मंत्री समूह’ की बैठक सोमवार को मंत्रालय में हुई| बैठक को लेकर चर्चा में नरोत्तम मिश्रा ने कर्जमाफी को सदी का सबसे बड़ा घोटाला बताया है| मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा शुरुआती जांच में तथ्य मिले है कि किसान ऋण माफी योजना के नाम पर सदी का सबसे बड़ा घोटाला किया गया है| जिसमे ऋण माफी के प्रमाण पत्र बांट दिए कर्ज माफ नही हुआ| उन्होंने बताया कि बिना नाम पते, एवं राशि के प्रमाणपत्र यहाँ से सीएम के हस्ताक्षर से जारी कर दिए, पैसा भी जारी कर दिया गया, लेकिन किसानों के खातों तक कोई पैसा नही पहुंचा| आखिर पैसा कहां गया इसकी ही जांच होना है|