गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री उर्फ दद्दा जी का कटनी स्थित दद्दा आश्रम में रविवार रात 8रू27 पर देहांत हो गया. उनके निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दद्दा जी का निधन अपूरणीय क्षति है. कमलनाथ ने कहा है कि लॉक डाउन के तीसरे चरण की समाप्ति के बाद भी मध्यप्रदेश की स्थिति चिंताजनक है. उन्होंने कहा 24 मार्च को प्रदेश में कोरोनावायरस के मात्र 4 मरीज थे आज यह संख्या 5000 के करीब पहुंच गई है और 250 लोगों की मौत हो चुकी है. कमलनाथ ने 100 से ज्यादा गांव में संक्रमित मरीजों का हवाला देते हुए कहा कि महामारी अब शहरों से गांव की ओर बढ़ रही है. उन्होंने चाकघाट में भोजन की मांग कर रहे भूखे-प्यासे मजदूरों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की निंदा की है. दैनिक भास्कर मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय से रविवार को कमलनाथ के निर्देशानुसार जारी आदेश के तहत विभाग के अध्यक्ष अभय तिवारी ने सुरखी के बृजेश ठाकुर को सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग में प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत कर दिया. बृजेश ठाकुर का कहना है कि वह भाजपा कार्यकर्ता हैं. रविवार दोपहर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और संगठन महामंत्री सुभाष भगत की मुलाकात के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा है. इसमें 22 से 24 मंत्री - राज्य मंत्री बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कांग्रेस के डेढ़ साल के शासन में गरीबों की सुविधाएं छीन ली गई, कर्जमाफी जैसे वादे हवा-हवाई हो गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार खाली खजाने का रोना रोती रही हमने डेढ़ माह में 16 हजार करोड़ रुपए आवंटित कर दिए. पत्रिका मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि वह श्चंबल एक्सप्रेस वेश् को अब श्चंबल प्रोग्रेस वेश् के नाम से बनाएंगे. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि यह चंबल के विकास का महापथ बनेगा. दैनिक भास्कर ग्वालियर राजघराने की राजमाता और जनसंघ संस्थापक विजयाराजे सिंधिया की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में भारत सरकार 100 रुपए का स्मारक सिक्का जारी करेगी. कृषि मंत्री और नर्मदा पुरम संभाग के प्रभारी कमल पटेल ने पत्र लिखकर कलेक्टर धनंजय सिंह को नर्मदा में अवैध उत्खनन करने वालों पर हत्या का केस दर्ज करने का आदेश दिया है. पटेल ने लिखा है कि नर्मदा जीवित इकाई है. मध्यप्रदेश - उत्तरप्रदेश की सीमा के चाकघाट बॉर्डर पर जमा हजारों प्रवासी मजदूरों बैरिकेड्स तोड़कर उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गए. यह मजदूर सीमा पर रात भर से बसों का इंतजार कर रहे थे जब केवल 10 बस पहुंची तो वे भड़क गए. मध्य प्रदेश में 30ः कर्मचारियों की मौजूदगी की शर्तों के साथ काम शुरू होने और डिमांड नहीं होने से उद्योगों की परेशानी बढ़ गई है. उद्योग श्रमिकों और कच्चे माल की कमी से जूझ रहे हैं. उत्पादन घट गया है.