Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-May-2020

सीहोर जिले के जनपद पंचायत के अंतर्गत दोराहा जनपद पंचायत सीहोर के ग्राम पंचायत दोराहा के सपेरा बस्ती दोराहा डेम की जनता सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए मोहताज हैं। ग्रामीणों को सड़क, बिजली व पानी की समस्या काफी अरसे से बनी है। वर्तमान में दोराहा पंचायत के सपेरा वस्ती दोराहा डेम गांव में 22 घर के लोग निवास करते है जिनकी वोटर आवादी 75 है और 150 आवादी है बस्ती में रह रहे लोगों को पानी के लिए 1 किलोमीटर चल कर जाना पड़ता है दोराहा डेम से जो नदी निकल कर गई हुई है उसी में से पानी भर कर लाना पड़ रहा है वो भी पीने योग्य पानी नही है बिजली की समस्या भी गंभीर है गर्मी के दिनों में घर मे बैठना तक मुश्किल हो गया है छोटे छोटे बच्चे दिन भर परेशान रहते हैं हमारे यहां खेत बाली लाइट जो नाम मात्र 10 घंटे रहती है जो कभी कभी तो अति ही नही है ग्रामीणों ने बताया कि दोराहा यहां से तीन किलोमीटर है 2 किलोमीटर का रास्ता कच्चा है रोज़ मर्रा की जरूरतों का सामान लाने पैदल जाना पड़ता है और स्कूल के समय बच्चो को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन फिर भी सड़क नहीं बनवाई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया है कि पंचायत में सरपंच कोई बने लेकिन पंचायत की जनता को पक्की सड़क पर चलना अभी तक नसीब नहीं हुआ है। बिजली तो सपना बनकर रह गई। यह समस्याएं कोई सुनने वाला नहीं। यहां के रहने वाले अशोक कुमार सेन, लखन कुमार सेन, मेमनाथ आदि का कहना है की हम करीब 42 साल से यहां निवास करते हैं लेकिन नेताओं द्वारा चुनाव में बड़ी-बड़ी बाते करने से कोई नहीं चूकता और चुनाव के बाद सारे वायदे दरकिनार हो जाते हैं। नहीं है एक भी हैंडपंप इस गांव में पीने के पानी के लिए कोई जल त्रोत नहीं है। जिससे स्थानीय लोगों को पानी के लिए कई किलोमीटर तक पैदल जाना पड़ता है। बताया गया कि पानी के लिए हैंडपंप के लिए पंचायत में कई बार कहा गया। लेकिन हैंडपंप तो क्या यहां कभी कोई देखने तक नहीं आता।