Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-May-2020

1 उपनगरीय क्षेत्र रांझी भी अब कोरोना वायरस का नया कंटेनमेंट जॉन बन गया है।देर रात एक युवक की कोरोना वायरस पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद रांझी के चंदन कॉलोनी इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील किया गया है। चंदन कॉलोनी निवासी दीपक सिंह की देर रात कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दीपक सिंह मुंबई में पार्लर में काम किया करते थे और 10 मई को वह वापस जबलपुर लौट कर आए थे। शासन के निर्देशानुसार 10 मई से ही दीपक सिंह अपने आपको होम क्वारेटाइन मे रखे हुए थे। 2 देश मे चल रहे लॉक डाउन के चलते विभिन्न राज्यो में फंसे हजारो प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिलों तक पहुँचाने का काम रेलवे कर रही है। जबलपूर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की रात पुणे से चलकर रीवा तक जाने वाली एक श्रमिक ट्रैन पहुँची। इस ट्रैन में सैकड़ो मजदूर अपने अपने घरों तक जाने के लिए सैकड़ो किलोमीटर का सफर तय करके अपने घरों को जा रहे है। जबलपूर पहुंची इस ट्रेन में करीब 400 से ऊपर विभिन्न जिलों के मजदूर उतरे। इन मज़दूरो को बसों द्वारा उनके गृह जिलों में भेजा गया। जिला प्रशासन द्वारा मजदूरों के खाने पीने का बसों में इंतेजाम किया गया बाइट- मंजीत सिंह जीआरपी 3 कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. हजारों की संख्या में मजदूर हर दिन अपने गांव लौट रहे हैं. इनमें से कुछ मजदूरों की दशा काफी खराब होती है. इनकी दशा देख हर किसी का दिल पसीज जाता है. जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से नंगे पैर उतरे ऐसे ही एक बच्चे को देखकर आरपीएफ के एक जवान का दिल पसीज गया.आरपीएफ के जवान उस बच्चे को रोका और खुद ही उसे चप्पल पहनाई. इसके बाद बच्चा अपने परिवार के साथ आगे चला गया. इस पूरे वाक्या का वीडियो रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शेयर किया है और जवान की तारीफ की । 4 शहर में लॉक डाउन के दौरान 17 मई के बाद की स्थिति को लेकर कलेक्टर भरत यादव ने संकेत दे दिए हैं। कि 17 मई से शहर को रेड ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा जाएगा उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि वार्ड 28 में किसी भी प्रकार की गतिविधियां चालू नहीं की जाएंगी जबकि ग्रीन व ऑरेंज जोन के वार्ड में कुछ निय व शर्तों के साथ व्यवसायिक गतिविधियां प्रारंभ की जाएंगी कलेक्टर भरत यादव ने शनिवार रात को प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि 17 तारीख के बाद जबलपुर में कंटेनमेंट क्षेत्रों को छोड़कर अधिकतर क्षेत्रों में छूट दी जाएगी। 5 चरगवॉ ग्राम भिडकी एक 8 साल के बालक की खेत में बने पानी के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मां जब खान बना रही थी तब ही उसक बेटा पानी अचानक में डूब गया। बड़े बेटे के बताने पर भागकर खेत में गई और चीख पुकार मचाई तो सोनी आदिवासी आया और उसने बच्चे को बाहर निकाला पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 6 लॉकडाउन के बीच करीब 55 दिन बाद शुक्रवार से जिले में फिर अचल सम्पत्तियों के पंजीयन का काम शुरू हो गया। सोशल डिस्टेंसिंग के बीच केवल दस्तावेजों से सम्बंधित पक्षकार ही रजिस्ट्री सम्बंधी कार्य के लिए कार्यालय के भीतर जा सके। शासन के निर्णय के अनुसार अभी पुरानी गाइडलाइन के हिसाब से पंजीयन होगा। पूर्व में 15 मई तक पुरानी गाइडलाइन लागू रखने का आदेश जारी किया था। गौरतलब है कि जिले में लॉकडाउन के बाद 20 मार्च से रजिस्ट्री सम्बंधी कामों को बंद कर दिया गया था। जिले में गत वित्तीय वर्ष में करीब 422 करोड़ रुपए के राजस्व का संग्रहण रजिस्ट्री के माध्यम से करने का था, लेकिन लॉकडाउन के कारण वह पूरा नहीं हो सका। 7 कोरोना संकट के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए इन दिनों चारों तरफ से लोगों के हाथ बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में जबलपुर जिले के शहर और ग्रामीण इकाई के कांग्रेस विधि विभाग के अधिवक्ताओं ने राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा के आव्हान पर जबलपुर हाईवे पर जाकर सैकड़ों मजदूरों को फल और खाद्य सामग्री वितरित की।कांग्रेस विधि विभाग के शहर अध्यक्ष बृजेश दुबे ने बताया कि नागपुर ,रीवा हाईवे जाने वाला मार्ग जबलपुर से होते हुए जाता है जहां पर शहर व ग्रामीण इकाई के कांग्रेस विधि विभाग के अधिवक्ताओं द्वारा मजदूरों की मदद की गई। 8 पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने थाना हनुमानताल एवं गोहलपुर अन्तर्गत बनाये गये कन्टेनमेंट क्षेत्र सैफ नगर, चांदनी चौक, एवं थाना गोहलपुर के सामने से मछली मार्केट तक पैदल भ्रमण करते हुये कन्टेनमेंट क्षेत्र में रहने वाले निवासियों की क्या समस्यायें है एवं उनका क्या निदान है के सम्बंध में चर्चा की तथा कन्टेनमेंट क्षेत्र मे सी.सी.टी.व्ही कैमरे एवं ड्रेन कैमरे से की जा रही निगरानी की भी समीक्षा की एवं कन्टेनमेंट जोन मे आवश्यक व्यवस्थाओ के सम्बंध मे दिशा निर्देश दिये तथा पी.ए. सिस्टम के माध्यम से एनाउंसमेंट करते हुये सभी से अपील की कि घरों में रहें, मुंह मे मास्क लगायें, हाथों को बार-बार साबुन पानी से धोयें, सैनेटाईजर से सैनेटाईज करें, तथा सर्वे की टीम जब भी कन्टेनमेंट क्षेत्र मे आती है तो टीम का सहयोग करें। 9 राज्य सरकार द्वारा शासकीय कर्मचारी के वेतनमान के एरियर की तीसरी किश्त रोके जाने का तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने विरोध करते हुये कहा है कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों के अधिकार पर डाका डाल दिया है। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री योगेंद दुबे ने बताया कि सरकार ने कर्मचारियों के अधिकारों पर डाका डाला है, 3 वर्ष पहले राशि भुकतान करने के आदेश किये गए थे, कर्मचारियों के पैसे रोकना सरकार का आदेश अवैधानिक है। 10 लॉक डॉउन में जहा प्रशाशन जरूरतमन्दो की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रही है वही भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता द्वारा भी पहले ही दिन से गरीब जरूरतमंद परिवारो की मदद करते हुए उन्हें भोजन की व्यवस्था सुबह शाम करा रहे है इसी क्रम में रांझी मोहनिया क्षेत्र में विगत 51 दिनों से स्वयं अपने घर से पीड़ित मानवता में तत्पर प्रतीक पांडेय अपने साथियों के साथ मिलकर भोजन तैयार करा कर मोहनिया क्षेत्र में रह रहे गरीब जरूरतमंद परिवारो को लगातार 51 दिनों से भोजन करा रहे है