Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-May-2020

1 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि अपने दिखावटी आयोजनों के लिए हजारों बसों का इंतजाम करने वाली भाजपा मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था करने में नाकाम रही है. उन्होंने हजारों मजदूरों की पीड़ा को रेखांकित करते हुए कहा कि सरकार ने मजदूरों की सहायता नहीं की तो कांग्रेस सड़क पर उतरेगी 2 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पत्र का जिक्र करते हुए 73.709 टन गेहूं को केंद्रीय पूल में मान्य करने के लिए केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि पिछले वर्ष उपार्जित गेहूं को केंद्रीय पूल में शामिल नहीं करने से राज्य पर अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा. पत्रिका 3 उज्जैन में किसान, मजदूर न्याय यात्रा निकालने पर गिरफ्तार किए गए कांग्रेस विधायक महेश परमार और मनोज चावला को पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुचलका भरने के लिए मनाया. दोनों विधायकों सहित सात लोगों को मुचलके पर छोड़ दिया गया. दैनिक भास्कर 4 भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर की गुमशुदगी को लेकर सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेताओं को जवाब देते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि वे अस्वस्थ हैं. इस पर कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि अगर वे अस्वस्थ हैं तो उनके प्रतिनिधि कहां हैं. 5 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की स्थिति व व्यवस्थाओं पर समीक्षा बैठक के बाद बताया कि 3.39 लाख मजदूर वापस आ गए हैं, जिनके लिए 10 हजार बसें चलाई गई हैं. 6 मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4656 हो गई है. इनमें से 2283 ठीक हो चुके हैं और 239 की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को 169 नए मरीज मिले. दैनिक भास्कर 7 बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. मात्र 3 दिन के भीतर 89 नए मरीज मिले हैं और अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. 8 इंदौर में पॉजिटिव मरीज मिलने की दर 2000 मरीजों के बाद ढाई गुना कम हुई है. सैंपलिंग पहले की अपेक्षा 3 गुना कर दी गई है. शुक्रवार को यहां 79 नए पॉजिटिव मिलने के साथ मरीजों की संख्या 2378 हो गई. 9 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 29 नए मरीज मिलने के साथ ही कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या बढ़कर 962 हो गई. अब तक 35 मरीजों की मौत हो चुकी है और 601 मरीज ठीक हो चुके हैं. 10 आईसीएमआर ने भोपाल एम्स को मध्य प्रदेश का मेंटर इंस्टिट्यूट बनाया है. अब भोपाल एम्स नई कोरोनावायरस टेस्टिंग लैब को मंजूरी देगा.