Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-May-2020

1 आईसीएमआर और मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज गुरुवार की रात मिली 56 सेम्पल की जांच रिपोर्ट में छह व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । 2 कलेक्टर भरत यादव ने शाम चाँदनी चौक, सिंधी केम्प, नगीना मस्जिद और रद्दी चौकी कंटेनमेंट क्षेत्र का भ्रमण किया और अधिकारियों को कंटेनमेंट के नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति कंटेनमेंट के नियमों का उल्लंघन करता पाया जाये उसपर सख्त कार्यवाही की जाये। 3 कोरोना वायरस में लगे लॉकडाउन में सरकार गरीबो को दाना पानी जरूर खिला रही है पर उस दाने की क्वॉलिटी ऐसी है कि उसे जानवर भी न खाए। जबलपुर में जिला अपूर्ति अधिकारी के सामबे जाकर एक उपभोक्ता ने शिकायत की है सरकारी राशन दूकान से जो चावल उसे मिला है वो गुणवत्ता विहीन है इतना ही नही उस चावल से बदबू आ रही है।फ़ूड कंट्रोलर ने उपभोक्ता की शिकायत सुनते ही आन द स्पॉट कार्यवाही करने की ठानी और मौके पर पहुँच गए।और दूकान को सील कर दिया। 4 कोरोना संक्रमण के चले लॉक डाउन का पालन करवाने सख्ती बरत रही पुलिस का मानवीय चेहरा गुरूवार को देखने मिला। दरअसलकोरोना संक्रमित नया मोहल्ला में गुरुवार को पुलिस वाले केक और गिफ्ट लेकर पहुंचे तो वहां के लोग भी कौतुहल वश देखने लगे। दरअसल सामने ही कोरोना पॉजिटिव जमीन खान का घर है। इसके चलते पूरा क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित है। पांच वर्षीय बिटिया आयरा खान का जन्मदिन मनाने के लिए पिता सुलेमान मुंशी ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से बात की। फिर क्या था। एसपी के निर्देश पर दोपहर 12.30 बजे ओमती टीआई शिव प्रताप सिंह बघेल और थाने की टीम पीपीई किट में केक आदि लेकर पहुंच गई। बिटिया का जन्मदिन मनाया और गिफ्ट दिए। 5 कार्य सुविधा की दृष्टि से नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार ने नगर निगम के विभिन्न विभागों में 29 अटैच वाहनों को वापस लेने के आदेश जारी किए हैं। इसके लिए विगत दिवस नगर निगम के प्रशासक एवं संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी ने अधिकारियों की बैठक लेकर निगम के खर्चो में कटौती करने के स्पष्ट निर्देश दिये थे, जिसके परिपालन में निगमायुक्त द्वारा वाहन वापसी के आदेश जारी किये गए। 6 सिहोरा थानांतर्गत कल पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक को सिहोरा अस्पताल से मेडीकल रिफर किया गया। आरोपी हमलावर पर धारा २९४, ३०७ का मामला दर्ज कर तलाश जारी है। 7 लखेड़ा थानांतर्गत कल दोपहर लगभग १२ बजे ग्राम पंचायत भैरोघाट की घाटी में एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ट्रेक्टर में दबकर एक युवक की मौत हो गई। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। 8 खितौला में विगत 30 अप्रेल से लापता एक पुजारी की लाश जमीन में दफन मिली है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया साक्ष्यों के आधार हत्या मानकर इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। 9 सुबह बादलों के कारण राहत की हवाएं चल रही हैं तो दोपहर होते ही सूर्यदेव आग उगलने लगते हैं। फिर शाम को बादलों के कारण मौसम बदल जाता है। ऐसे में उमस और गर्मी के बीच मौसम स्थिर नहीं हो पा रहा है। हालांकि गर्मी अपने चरम पर पहुंचने लगी है। दिन का पारा 40 तक पहुंचने लगा है। शुक्रवार को भी मौसम सुबह खुशनुमा था लेकिन दोपहर होते ही तपिश से लोग घरों में ही दुबके रहे 10 कोरोना-19 के दौरान लॉकडाउन में फंसे दिव्यांगजनों की घर वापसी के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक ने समस्त जिला कलेक्टर्स को इस आशय का पत्र जारी किया है। प्रदेश के जिलों में फंसे दिव्यांगजन को रेस्क्यू कर अपने-अपने घर पहुंचा कर गाइड लाइन के अनुसार क्वारेंटाइन किया जाना आवश्यक होगा।