राज्य
प्रवासी श्रमिक पैदल ही अपने गंतव्य को निकल गए हैं। छोटे-छोटे बच्चों के साथ तेज दुपहरी में नंगे पांव ही हजारों मील की यात्रा पर निकले इन प्रवासी श्रमिकों के लिए भाजपा ने चप्पल जुते पहना रहे है। शुक्रवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा राजधानी भोपाल में प्रवासियों को चप्पल जुते पहनाएं। उन्होने् कहा कि प्रवासियों को भोजन तो उपलब्ध करवा ही रहे है लेकिन अपने गंतव्य तक जाने के लिए चप्पल और जूते भी पहनाए जा रहे है।