राज्य
लॉक डाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को सरकार वापस ला रही है। बस और स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से मजदूरों का मप्र आना जारी है। प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि अब तक 3 लाख 12 हजार से अधिक मजदूर वापस आ चुके हैं। मंत्री डॉ मिश्रा ने कोरोना को लेकर कहा कोरोना को लेकर प्रदेश में कई जिलों की समीक्षा हुई है। कई जिले कोरोना मुक्त हुए हैं। रायसेन और धार जिले में काफी सुधार हुआ है। बाहर से आने वाले मजदूरों के चलते अभी एक जम्प ओर आ सकता है। जांच में तेजी आई है अब एक दिन में जांच पूरी हो रही है।