Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-May-2020

1 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके कहा है कि गुना में मजदूरों से भरे ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने, इसमें 9 मजदूरों की मौत व 50 मजदूरों के घायल होने की जानकारी मिली है, मैं सरकार से मांग करता हूं कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दे. 2 कमलनाथ ने आरोप लगाया कि सरकार ने प्रदेश के मजदूरों को लाने की जो घोषणाएं की हैं वे अब तक झूठी साबित हुई हैं. आज भी मजदूर हजारों किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर हैं 3 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 48ः हो गया है. उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि मनरेगा में 17 लाख मजदूरों को काम मिला है और पीएम आवास योजना के हितग्राहियों की किस्त ट्रांसफर की गई है. 4 मुख्यमंत्री ने केंद्र के पैकेज पर कहा कि मध्यप्रदेश के छोटे किसानों, श्रमिकों व गरीबों के साथ फुटपाथ पर ठेला लगाकर कमाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने इनके लिए खजाना खोल दिया है. 5 मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने तथा संक्रमण रोकने के हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया 6 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल, पूर्व मुख्यमंत्रियों, चुनिंदा उद्योगपतियों से लॉक डाउन के चौथे चरण पर बात की है. मुख्यमंत्री सुझावों पर आज अंतिम रूप देंगे. दैनिक भास्कर. 7 17 मई को लॉक डाउन का तीसरा चरण खत्म होने के बाद मध्यप्रदेश में चौथे चरण की तैयारी कर ली गई है, जो पिछली बार से बदला हुआ होगा. भोपाल - इंदौर - उज्जैन में लॉक डाउन बढ़ाने का सुझाव दिया है. 8 रेड जोन के कंटेनमेंट में सख्ती लागू रहेगी. धारा 144 के साथ ढील मिलेगी. चौथे चरण के लिए 32 कलेक्टर, 20 जिलों के लिए चार मंत्रियों और प्रमुख लोगों के सुझाव सामने आए हैं. 9 मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि छिंदवाड़ा, शहडोल, विदिशा, टीकमगढ़, आगर मालवा, अलीराजपुर, बड़वानी, श्योपुर, बैतूल जिले कोरोनावायरस मुक्त हो गए हैं. रायसेन और धार में भी तेजी से सुधार हो रहा है. दैनिक भास्कर 10 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4426 हो गई है. इनमें से 237 की मौत हो चुकी है, जबकि 2171 ठीक हो चुके हैं. गुरुवार को संक्रमण के 253 मामले सामने आए. राजधानी भोपाल में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 27 नए मामले मिले और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 933 हो गई. इनमें से 571 ठीक हो चुके हैं, 35 की मौत हो चुकी है. दैनिक भास्कर