एक तरफ जहां लाकडाउन के कारण पूरे देश में काम कर रहे मजदूरों में रोजी रोटी का संकट आ पड़ा है वही दूसरी तरफ अब यह मजदूर घर जाने के लिए मजबूर है कहीं कहीं जगह तो देश में मजदूर अपनी साईकिल या पैदल ही घर के लिए हजारों किमी का सफर तय करने के लिए निकल गए है। वहीं दूसरी ओर सरकार उन्हे घर पहुचाने की व्यवस्था कर रही है लेकिन कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा ऐसा ही एक नजारा मध्यप्रदेश - महाराष्ट्र सीमा पर बड़वानी के सेंधवा बिजासन घाट पर देखने को मिला । कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर ने अपने ट्वीटर अकांउट से वीडियो शेयर किया है। जहां मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के मजदूरों एवं नागरिकों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई लेकिन इस वीडियो से आप खुद देख सकते हैं कि किस तरह लाकडाउन के नियमों की ध्जज्यिं उड़ाई जा रही है।