1 मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेसजनों से आग्रह किया है कि वह भूखे प्यासे पैदल चल रहे मजदूरों को ससम्मान अपने वाहनों में बिठाकर उनके गंतव्य तक पहुंचाएं. उन्हें भोजन, पानी की व्यवस्था करें और उनका सत्कार मेहमानों की तरह करें. 2 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार वापसी कर चुके मजदूरों के लिए तत्काल राहत पैकेज प्रदान करे. कमलनाथ ने एक ट्वीट के जरिए मजदूरों के खाने पीने का प्रबंध करने की मांग करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में मजदूरों के प्रदेश से पलायन के पीछे पूर्व की शिवराज सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियां ही दोषी हैं, जिसके चलते इन मजदूरों को रोजगार नहीं मिला. 3 पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जनता को बिजली के भारी-भरकम बिल थमाए जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा है कि वह भारी-भरकम बिजली के बिलों पर चुप्पी तोड़ें और बिजली की कटौती बंद करें. दैनिक भास्कर 4 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्लॉग लिखकर कहा है कि हम सब भारत मां के लाल हैं ऐसे में भेदभाव का सवाल कहां पैदा होता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित लॉक डाउन से लोगों में जागरूकता और स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए समय मिल जाने के कारण कोरोनावायरस का प्रकोप कम हुआ है. पत्रिका 5 मंगलवार को कोरोनावायरस समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से कहा कि वे प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या 35000 से बढ़ाकर एक लाख करने की दिशा में काम करें. प्रदेश में अगले 1 माह में 7 से 10 गुना संक्रमण बढ़ने का खतरा है. दैनिक भास्कर 6 लॉक डाउन के चौथे चरण में मध्यप्रदेश में सभी जोन में शर्तों के साथ ढील बढ़ाने की तैयारी है. प्रभारी मंत्री जिलों में जाकर फीडबैक लेंगे. नागरिकों से भी सुझाव मांगे गए हैं. दैनिक भास्कर 7 मध्यप्रदेश में मंगलवार को 201 नए कोरोनावायरस संक्रमित मिले. इस प्रकार प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3986 हो गई. इनमें से 225 की मौत हो चुकी है, 1860 ठीक हो चुके हैं.मंगलवार को इंदौर में तीन, भोपाल-खंडवा और ग्वालियर में एक-एक व्यक्ति की मौत कोरोनावायरस के कारण हुई. 8 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को कोरोनावायरस के सर्वाधिक 54 नए संक्रमित सामने आए. भोपाल में अब तक 864 को यह संक्रमण हो चुका है, जिनमें से 535 ठीक हो चुके हैं. अब तक 35 लोगों की मौत हुई है. 9 मध्यप्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट जहांगीराबाद में कोरोनावायरस संक्रमण 203 मरीजों में फैल चुका है. मंगलवार को जांगीराबाद में 14 नए पॉजिटिव मिले. दैनिक भास्कर 10 भोपाल का रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा है. यह 61.9ः है. सूरत, जोधपुर और कोलकाता जैसे शहर भोपाल से काफी पीछे हैं. कलेक्टर तरुण पिथोड़े का कहना है कि लॉक डाउन वन की अपेक्षा रिकवरी दर तेजी से बढ़ी है. दैनिक भास्कर