मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता कैबिनेट की बैठक हुई बैठक की जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सरकार ने तय किया है कि लॉक डाउन बढ़ाने या घटाने से पहले विपक्ष सहित धर्मगुरु और आम जनता से सुझाव लिया जाए. सरकार इस बारे में कलेक्टरों से भी फीडबैक लेगी. प्रदेश सरकार के मंत्रियों को भी अपने प्रभार वाले संभागों में बात कर फीडबैक देना होगा. विपक्ष, जनता और अफसरों के फीडबैक के बाद सरकार अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को केंद्र सरकार को प्रदेश में लॉक डाउन बढ़ाने या घटाने के संबंध में अपनी रिपोर्ट देंगे.साथ ही इस बात की जानकारी भी केंद्र को भेजी जाएगी कि किन इलाकों में निवेश की संभावनाएं है और कहां पर उद्योग शुरू किया जा सकता है. कैबिनेट की आज हुई बैठक के बाद प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा प्रदेश में 71 निवेश के और 12 विकसित क्षेत्र हैं. सरकार ने उद्योगों को लेकर प्लान बनाया है.कोरोना से कोई भी मौत ना हो इसका हमारा प्रयास है.श्रमिकों के बाहर से आने का सिलसिला जारी है.इसलिये कोरोना के पॉजिटिव केस बढ़ने की आशंका है.ई पास को लेकर मॉनिटरिंग हो रही है.जो उद्योग बंद हैं वह जल्दी शुरू किए जाएंगे