Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-May-2020

मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर "नर्स बहिनों" का सम्मान किया गया। भाजपा सीहोर के जिला उपाध्यक्ष कैलाश सुराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इछावर पहुंचे जहां उन्होंने पदस्थ समूचे नर्सिंग स्टाफ का अभिनंदन किया। स्टाफ के साथ-साथ बीएमओ डा बीबी शर्मा और स्त्री रोग विशेषज्ञ डा मधु शर्मा का भी सम्मान किया। इस अवसर पर डा बीबी शर्मा ने कहा कि चाहे अस्पताल छोटा हो या विश्व प्रसिद्ध लेकिन नर्स बहिनों की सेवाओं पर ही आधारित है उनके बिना अस्पताल की खूबियों का वर्णन अधुरा है। इछावर अस्पताल गौरांवित महसूस करता है। कि नर्स बहिनों के माध्यम से ब्लाक के अनगिनत लोगों को सकारात्मक उपचार उपलब्ध हो पा रहा है।