Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-May-2020

भोपाल में मंगलवार को 54 नए केस सामने आए। ये एक दिन में सबसे ज्यादा केस हैं। इससे पहले 6 मई को 46 केस मिले थे। भोपाल में पहला केस 22 मार्च को मिला था। प्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट जहांगीराबाद में पुलिसकर्मी समेत 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। जहांगीराबाद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है। यहां पर अब तक कुल 199 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसके साथ ट्रैफिक थाने के दो पुलिसकर्मी और मिसरोद थाना क्षेत्र में पदस्थ एक सिपाही भी संक्रमित पाया गया। संक्रमितों में एम्स की नर्सिंग अफसर भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जहांगीराबाद में मिला पॉजिटिव पुलिसकर्मी की पूर्व डीजीपी के यहां ड्यूटी लगी थी। हालांकि, पूर्व डीजीपी का नाम सामने नहीं आया है। अब भोपाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 864 पर पहुंच गई है। इससे पहले सोमवार को भी भोपाल में 30 कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसमें जहांगीराबाद में एक 7 महीने के बच्चे समेत 12 संक्रमित सामने आए थे। शहर में कोरोना की चेन ब्रेक करने के लिए जहांगीराबाद, ऐशबाग, मंगलवारा और तलैया क्षेत्र के डेढ़ लाख लोगों का हेल्थ सर्वे 3 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।